Hindi Newsदेश न्यूज़pfi leader arrest by nia in rss leader murder case abscond from two years - India Hindi News

NIA के हत्थे चढ़ा PFI का नेता, RSS लीडर की हत्या करके चल रहा था फरार

एनआईए की टीम ने आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे पीएफआई नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 March 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2022 में केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता श्रीनिवासन की हत्या के लिए प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक प्रमुख फरार सदस्य को गिरफ्तार किया है। शफीक, श्रीनिवासन की टारगेट किलिंग में मुख्य आरोपी था। अप्रैल 2022 में अपराध के बाद से वह फरार चल रहा था। उसे सोमवार को केरल के कोल्लम जिले से हिरासत में लिया गया था।

जांच एजेंसी के अनुसार, शफीक, जो मलप्पुरम का रहने वाला है, पीएफआई का हिस्सा था जिसने हत्या को अंजाम दिया था। जांच से पता चला कि उसने एक अन्य आरोपी अशरफ केपी को शरण दी थी, जिसने पीएफआई नेतृत्व के निर्देशों के तहत संगठन के अन्य नेताओं और कैडरों के साथ साजिश को अंजाम दिया था। अशरफ ने हत्या से पहले रेकी भी की थी।

गौरतलब है कि श्रीनिवासन की 16 अप्रैल, 2022 को केरल के पलक्कड़ जिले में एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। हत्या में शामिल कुल 71 लोगों की पहचान की गई थी और एनआईए ने मार्च और नवंबर 2023 में दो आरोपपत्र दायर किए थे।

अब्दुल नासर के रूप में पहचाने गए आरोपियों में से एक की जनवरी 2023 में मृत्यु हो गई थी, जबकि दो भगोड़े, साहिर केवी और जफर भीमंतविदा को अक्टूबर 2023 और फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें