गोवा से आखिर कहां गायब हुई ओशो की अनुयायी, नेपाल के मेयर की है बेटी; तलाश में जुटी पुलिस
गोवा के एक आश्रम में ध्यान के लिए आई नेपाली मूल की महिला लापता हो गई है। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है कि आखिर वह है कहां। लापता आरती हमल के पिता गोपाल हमल नेपाल में मेयर पद पर हैं।
दुनिया भर में करोड़ों लोग आज भी दिवंगत धर्मगुरु ओशो उर्फ आचार्य रजनीश के अनुयायी हैं। भारत के बेंगलुरु, गोवा समेत दुनिया भर के कई स्थानों पर ओशो के आश्रम और ध्यान साधना केंद्र हैं। इन केंद्रों में हर साल लाखों की संख्या में विदेशों से भी लोग आते रहे हैं। ऐसे ही गोवा के एक आश्रम में ध्यान के लिए आई नेपाली मूल की महिला लापता हो गई है। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है कि आखिर वह है कहां। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के धंगाधी कस्बे के मेयर गोपाल हमल की बेटी आरती हमल उर्फ लीला ध्यान के लिए आई थी।
पुलिस के अनुसार आरती हमल की 25 मार्च से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी अशवेम बीच पर स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर ने पुलिस को दी। एक अफसर ने बताया कि रेस्तरां मैनेजर की शिकायत के बाद हमने केस दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज आदि चेक कर रहे हैं। जिस रेस्तरां के मालिक ने मिसिंग कंप्लेंट की है, वहीं पर आरती हमल ठहरी थी। पुलिस ने लापता की शिकायत दर्ज की है और जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात 9:30 बजे उसे आखिरी बार देखा गया था।
इस मामले की जानकारी आरती के परिवार को भी मिल चुकी है। परिवार नेपाल से निकल गया है और बुधवार को गोवा पहुंच जाएगा। आरती के मेयर पिता गोपाल हमल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से बेटी को सर्च करने में मदद की अपील की है। गोपाल हमल ने लिखा, 'मेरी बड़ी बेटी ओशो की अनुयायी है। ध्यान साधक है। वह कुछ महीनों से गोवा में रह रही है। लेकिन हमें उसकी एक दोस्त से संदेश मिला है कि उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम गोवा में रहने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि हमारी बेटी का पता लगाने में मदद करें।' बता दें कि आरती बीते कई महीनों से गोवा में रह रही हैं।