Hindi Newsदेश न्यूज़osho disciple woman missing from goa daughter of nepal mayor - India Hindi News

गोवा से आखिर कहां गायब हुई ओशो की अनुयायी, नेपाल के मेयर की है बेटी; तलाश में जुटी पुलिस

गोवा के एक आश्रम में ध्यान के लिए आई नेपाली मूल की महिला लापता हो गई है। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है कि आखिर वह है कहां। लापता आरती हमल के पिता गोपाल हमल नेपाल में मेयर पद पर हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पणजीWed, 27 March 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया भर में करोड़ों लोग आज भी दिवंगत धर्मगुरु ओशो उर्फ आचार्य रजनीश के अनुयायी हैं। भारत के बेंगलुरु, गोवा समेत दुनिया भर के कई स्थानों पर ओशो के आश्रम और ध्यान साधना केंद्र हैं। इन केंद्रों में हर साल लाखों की संख्या में विदेशों से भी लोग आते रहे हैं। ऐसे ही गोवा के एक आश्रम में ध्यान के लिए आई नेपाली मूल की महिला लापता हो गई है। फिलहाल उसकी तलाश में जुटी है कि आखिर वह है कहां। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के धंगाधी कस्बे के मेयर गोपाल हमल की बेटी आरती हमल उर्फ लीला ध्यान के लिए आई थी।

पुलिस के अनुसार आरती हमल की 25 मार्च से कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी जानकारी अशवेम बीच पर स्थित एक रेस्तरां के मैनेजर ने पुलिस को दी। एक अफसर ने बताया कि रेस्तरां मैनेजर की शिकायत के बाद हमने केस दर्ज कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज आदि चेक कर रहे हैं। जिस रेस्तरां के मालिक ने मिसिंग कंप्लेंट की है, वहीं पर आरती हमल ठहरी थी। पुलिस ने लापता की शिकायत दर्ज की है और जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात 9:30 बजे उसे आखिरी बार देखा गया था। 

इस मामले की जानकारी आरती के परिवार को भी मिल चुकी है। परिवार नेपाल से निकल गया है और बुधवार को गोवा पहुंच जाएगा। आरती के मेयर पिता गोपाल हमल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से बेटी को सर्च करने में मदद की अपील की है। गोपाल हमल ने लिखा, 'मेरी बड़ी बेटी ओशो की अनुयायी है। ध्यान साधक है। वह कुछ महीनों से गोवा में रह रही है। लेकिन हमें उसकी एक दोस्त से संदेश मिला है कि उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम गोवा में रहने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि हमारी बेटी का पता लगाने में मदद करें।' बता दें कि आरती बीते कई महीनों से गोवा में रह रही हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें