Hindi Newsदेश न्यूज़Omar Abdullah said Modi ji spoke about what my heart says

उमर अब्दुल्ला ने कहा- मोदी जी ने हमारे दिल की बात कह दी

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी पर निंदा संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया। उमर ने कहा, मोदी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरSat, 23 Feb 2019 11:27 PM
share Share

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी पर निंदा संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत किया। उमर ने कहा, मोदी जी ने हमारे दिल की बात कह दी। उम्मीद है कि ऐसे हमले अब रुक जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरियों पर हो रहे हमलों के बारे में प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए थे।

फारूक ने कहा कि मोदी के इस बयान से देश को लोगों को शांत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने शब्द काफी नहीं है। प्रधानमंत्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाए।  नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शायद यह पहली बार हुआ है कि कश्मीरियों को निशाना बनाये जाने के विरुद्ध भाजपा की ओर से इतना बड़ा बयान आया है।

उन्होंने कहा मोदी को यह भी देखना चाहिए कि कश्मीर विरोधी बयान उन लोगों की तरफ से भी आया जो संवैधानिक पदों पर हैं, उन्हें फटकार लगानी चाहिए। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को कश्मीरियों पर हमले के खिलाफ चुप्पी तोड़ने पर धन्यवाद दिया था और उम्मीद जतायी था कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी। उमर ने ट्वीट किया था, नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी।

उमर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें कहा गया,पंजाब में रह रहे कश्मीरी किसी प्रकार की शिकायत या परेशानी होने पर तत्काल कार्रवाई के लिए 181 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

(इनपुट भाषा न्यूज एजेंसी से)

अगला लेखऐप पर पढ़ें