Hindi Newsदेश न्यूज़Notice to Center and States on Threats to Kashmiris

कश्मीरियों से बदसलूकी पर केंद्र और राज्यों को नोटिस

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों को नोटिस जारी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली। Thu, 21 Feb 2019 10:57 PM
share Share

पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने केंद्रीय मंत्रालयों से दो हफ्ते में जवाब तलब किया है। आयोग ने राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को उनकी रिपोर्ट भेजने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।

आयोग ने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद हालांकि देश में शोक और गुस्से का माहौल है लेकिन अपने ही देशवासियों के साथ इस तरह की हिंसा को सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे को तोड़ेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें