कश्मीरियों से बदसलूकी पर केंद्र और राज्यों को नोटिस
पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों को नोटिस जारी...
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली। Thu, 21 Feb 2019 10:57 PM
Share
पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों से बदसलूकी की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने केंद्रीय मंत्रालयों से दो हफ्ते में जवाब तलब किया है। आयोग ने राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को उनकी रिपोर्ट भेजने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।
आयोग ने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद हालांकि देश में शोक और गुस्से का माहौल है लेकिन अपने ही देशवासियों के साथ इस तरह की हिंसा को सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे को तोड़ेंगी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।