Hindi Newsविदेश न्यूज़North Korea attacks South Korea with balloons full of garbage - India Hindi News

उत्तर कोरिया ने भेजा कचरे वाला बलून, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ऑफिस में जा गिरा

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बीच पिछले कुछ दिनों से एक अजीबों-गरीब वाकया सामने आ रहा है। उत्तर कोरिया अब दक्षिण कोरिया पर कचरे वाले गुब्बारे से हमले कर रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, सियोलWed, 24 July 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बीच पिछले कुछ महीनों से एक अजीबों गरीब वाकया सामने आ रहा है। उत्तर कोरिया कई दिनों से सियोल पर कचरे के गुब्बारे के जरिए हमला कर रहा है। बुधवार को नॉर्थ कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे जिसमें कम से कम एक गुब्बारा राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा गिरा। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने एक बयान जारी कर कहा कि सियोल स्थित राष्ट्रपति कार्यालय परिसर पर गिरे गुब्बारे में कोई खतरनाक पदार्थ नहीं था और इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। 

सुरक्षा अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि जब कचरे से भरा गुब्बारा परिसर में गिरा तो उस समय राष्ट्रपति यून सुक येओल कार्यालय में मौजूद थे या नहीं। यून के कार्यालय की ओर से पहले कहा गया था कि बुधवार को उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था। दक्षिण कोरिया के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ' ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की भी अपील की है।

इन हादसों की बढ़ती संख्या के बाद विशेषज्ञों ने इस पर चिंता जताई है। जानकारों का कहना है कि दक्षिण कोरिया को अगली बार सीमावर्ती इलाकों में ऐसे गुब्बारों को मार गिराना होगा। उन्होंने यह आशंका जताई है कि भविष्य में उत्तर कोरिया इन गुब्बारों में खतरनाक चीजें भी भेज सकता है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। सियोल के अधिकारियों ने भी इस खबर की पुष्टि की है। कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पर उत्तर कोरिया के संबंध को चेतवानी दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें