Hindi Newsदेश न्यूज़Nobody in the country can be allowed to promote violence Rajnath Singh

HTLS: 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे-राजनाथ सिंह-VIDEO

एचटी लीडरशिप समिट 2018 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी। हालिया किसान आंदोलन से जुड़े प्रश्न पर बोलते हुए राजनाथ ने कहा, किसानों के आंदोलन पर स्वंय...

नई दिल्ली। हिटी Fri, 5 Oct 2018 03:07 PM
share Share

एचटी लीडरशिप समिट 2018 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी। हालिया किसान आंदोलन से जुड़े प्रश्न पर बोलते हुए राजनाथ ने कहा, किसानों के आंदोलन पर स्वंय मैंने पहल कर समाधान निकालने की कोशिश की। किसानों की मांगों को पूरा करेंगे और समय-समय पर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी छोटा किसान रहा हूं, उनके दर्द और समस्याओं को समझता हूं। भारत की राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा नहीं होने देंगे।

किसानों की समस्या पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, आजाद भारत में कृषि क्षेत्र और किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया है। मैं जब अटल बिहारी सरकार में कृषि मंत्री बना तो इतिहास में पहली बार किसानों को सस्ता कर्ज देने की शुरुआत की। इस सरकार ने समय-समय पर खरीफ और रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी की गई है। हमारे मानना है कि किसानों की माली हालत बदलने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। किसानों को कर्ज के बोझ से आजादी मिलनी चाहिए। राजनाथ ने कहा कि आजाद भारत की इतिहास में पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डाले गए हैं। किसान हमारे सबसे बड़े उत्पादक और उपभोक्ता हैं।

किसी को भी हिंसा प्रमोट करने की इजाजत नहीं

हाल में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पुलिस जांच के स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद ने देश में गंभीर संकट पैदा किया है। ऐसा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा है। चार साल पहले तक 126 जिले माओवाद से प्रभावित थे। आज माओवाद सिर्फ 10-12 जिलों में सिमट में गया है। कुछ लोग माओवाद के प्रति आकर्षण पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी विचारधारा से कोई दिक्कत नहीं है, असहमति हो सकती है लेकिन किसी को भी हिंसा को प्रमोट करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने माना कि नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने में समय लगेगा। 

4 सालों में मारे गए 700 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वहां स्थिति में सुधार रहा है। पिछले चार सालों में वहां 700 आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं जहां 90 फीसदी लोगों की भागीदारी है। हमारी सरकार में आतंकी घटनाओं में कमी आई है। 1995 में 6000 से ज्यादा आतंकी घटनाएं हुई थी जबकि 2017 में यह घटकर 360 पर आ गई। 

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही उनके लिए 500 करोड़ रुपये दिए गए थे। जब मुफ्ती साहब सीएम थे तो उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए जमीन देख ली गई है। अभी वहां राज्यपाल शासन लागू है। पिछली मीटिंग में मैंने राज्यपाल महोदय को पुनर्वास की दिशा में जल्द कार्रवाई करने को कहा है।

आतंकवाद को जात-धर्म से जोड़कर ना देखें

पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा कि सभी प्रधानमंत्री ने कोशिश की दोनों देशों के संबंध सुधरने चाहिए लेकिन पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान कभी ना कभी सुधरेगा। हाल के दिनों में पाक अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी अलग-थलग पड़ा है। आतंकवाद को जात-धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। इस्लामिक राष्ट्र भी पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ हैं। मुझे खुशी है कि अपने देश के मुसलमानों ने रेडिकलाइजेशन को बढ़ावा नहीं दिया है।

लखनऊ की घटना निंदनीय

विवेक तिवारी हत्याकांड पर राजनाथ ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। घटना के बाद मेरी सीएम और डीजीपी से बात हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी ने भी संतोष जाहिर किया है। पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार से जुड़े सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण का सिलसिला चल रहा है, और बहुत कुछ करने की जरूरत है। लेकिन इसमें राज्य सरकारों को आगे होना चाहिए। मॉब लिंचिंग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कि कानून-व्यवस्था राज्य का मसला है। इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सीमा सुरक्षा पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू

सीमा को सुरक्षित करने के लिए सभी सरकार ने कदम उठाए हैं। लेकिन अभी भी सीमा पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इजराइल की तरह सीमा सुरक्षा वह भारत में लागू करना चाहते है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर में 10-12 किलोमीटर और असम के धुबरी में 60-62 किलोमीटर एलओसी पर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस प्रोजेक्ट का नाम कॉम्प्रेहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट है। इसमें रडार, सेंसर्स, सर्विलांस का उपयोग किया जाएगा। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर कोई भी देख पाएगा कि सीमा पर क्या हो रहा है। किसी भी गतिविधि की सूचना कुछ मिनटों में फोर्स को दी जाएगी। जिसके बाद तुरंत एक्शन लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने में समय लगेगा। भारत की सीमा 22000 किलोमीटर हैं। 

मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन

राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष इस समय बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए महागठबंधन कर रही है। मोदी-बीजेपी को रोकने के लिए तमाम दल साथ आ रहे हैं। मेरा मानना है कि राजनीति किसी को रोकने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए करना चाहिए। सरकार कोई गड़बड़ करे तो आलोचना करनी चाहिए। 

कुछ संस्थानों पर बीजेपी के कब्जे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सिंह ने कहा कि ये 'आरोप निराधार हैं।  उन्होंने कहा, ''उन्हें (गांधी) कम से कम एक उदाहरण देना चाहिए जिसमें यह हुआ हो। हमने हमेशा देश में हर संस्थान की गरिमा बनाए रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें