nitish kumar meets mallikarjun kharge rahul gandhi with tejashwi yadav - India Hindi News तेजस्वी साथ-साथ, लालू से मुलाकात, फिर खड़गे के घर जमावड़ा; क्या संकेत दे रहे नीतीश कुमार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़nitish kumar meets mallikarjun kharge rahul gandhi with tejashwi yadav - India Hindi News

तेजस्वी साथ-साथ, लालू से मुलाकात, फिर खड़गे के घर जमावड़ा; क्या संकेत दे रहे नीतीश कुमार

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह उनके साथ थे। यही नहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी वह साथ लेकर गए। इससे पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी के घर का भी दौरा किया और बेटी को गोद में लिया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 April 2023 02:12 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी साथ-साथ, लालू से मुलाकात, फिर खड़गे के घर जमावड़ा; क्या संकेत दे रहे नीतीश कुमार

संकेतों की राजनीति के माहिर खिलाड़ी कहे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली में खड़गे के आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह उनके साथ थे। यही नहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी वह साथ लेकर गए। इससे पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी के घर का भी दौरा किया और उनकी नवजात बेटी को गोद में लेकर खिलाते नजर आए। 

नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं। मंगलवार शाम को ही दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार बुधवार सुबह ही ऐक्टिव हो गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस एवं अन्य़ विपक्षी दलों के बीच जमी बर्फ को पिघलाने के लिए वह पहुंचे हैं। 2024 के आम चुनाव से पहले उनकी यह यात्रा मायने रखती है। तेजस्वी यादव को साथ लेकर राहुल गांधी और खड़गे से उनका मुलाकात करना अहमियत रखता है। बिहार में बीते कुछ वक्त से आरजेडी और जेडीयू के बीच भी तनाव की खबरें रही हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव के घर जाना और फिर उनके साथ कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात करना एकता का संदेश देने की कोशिश माना जा रहा है। े

पिछले दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीतीश कुमार से बात की थी और उनसे विपक्ष की एकजुटता की अपील की थी। सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अब अपने राष्ट्रीय अभियान पर जुट सकते हैं और कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के बीच एकता का सेतु बनने का प्रयास करेंगे। नीतीश कुमार ने आज सुबह ही आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी मुलाकात की। इसके बाद तेजस्वी से मिलने पहुंचे, जो ईडी के समन पर दिल्ली आए हुए हैं। उन पर रेलवे के लैंड फॉर जॉब स्कैम में शिकंजा कसता जा रहा है। इस मामले की अब तक सीबीआई जांच कर रही थी, लेकिन ईडी की भी इसमें एंट्री हो गई है।

स्टालिन और उद्धव से भी खड़गे ने की एकता की अपील

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों विपक्षी एकता की कोशिश करते हुए कई नेताओं से बात की थी। नीतीश कुमार से बात करने के बाद उन्होंने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से बात की। इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को भी कॉल किया था। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ सप्ताह में कांग्रेस नेताओं की विपक्ष की कई पार्टियों के साथ बैठकें हो सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।