Hindi Newsदेश न्यूज़NIA grants permission to jailed jammu kashmir mp rashid engineer for oath taking in parliament

NIA ने जेल में बंद कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद को दी शपथ लेने की मंजूरी

लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर की बारामुला सीट से जीत दर्ज करने वाले राशिद इंजीनियर को शपथ लेने की मंजूरी मिल गई गई। इंजीनियर राशिद ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बारामूला सीट जीती थी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 1 July 2024 01:13 PM
share Share

आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने जेल में बंद कश्मीर के नेता इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दे दी है। अब इस मामले में दिल्ली की एक अदालत के अंतिम फैसले का इंतजार है, जो कल उनके शपथ ग्रहण की शर्तों पर फैसला सुनाएगी। राशिद, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बारामूला सीट जीती थी। 

गौरतलब है कि राशिद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए ने उन पर टेरर फंडिंग मामले में आरोप लगाया था। वे 18वीं लोकसभा में बाकी सदस्यों के साथ शपथ नहीं ले पाए थे। अपनी नजरबंदी के बावजूद राशिद ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी।

शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने एनआईए को राशिद की अंतरिम जमानत की अर्जी पर जवाब देने का आदेश दिया ताकि उनका शपथ ग्रहण आसान हो सके। अदालत ने एनआईए को 1 जुलाई तक अपना जवाब जमा करने का निर्देश दिया है।

राशिद के अलावा पंजाब के खडूर साहिब सीट से जीत दर्ज करने वाले खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भी जेल में बंद हैं। वह 25 जून को अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले पाए। 2023 से असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल एनएसए कानून के तहत जेल में बंद हैं और फिलहाल बाहर नहीं आ सकते हैं। अमृतपाल के वकील ने कुछ दिनों पहले मीडिया को बताया था कि उनके बेल की एप्लिकेशन पंजाब सरकार के गृह विभाग और डीसी कार्यालय में भेजी जा चुकी है, जिस पर निर्णय आना अभी बाकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें