दिल्ली में प्रदूषण से कब तक राहत के आसार, कनिष्क कांड दोहराने की धमकी क्यों दे रहा पन्नू; टॉप-5 न्यूज
केंद्र के मुताबिक, सोमवार को भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई और इसका केंद्र जाजरकोट का रामीदंडा था। काठमांडू में भी झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
नेपाल के जाजरकोट जिले और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसी इलाके में बीते शुक्रवार को आए भूकंप में 153 लोग मारे गए थे। आज के भूकंप से हताहत या क्षति की तत्काल जानकारी नहीं मिली है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हो गए हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'अत्यंत गंभीर' की श्रेणी में दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई रविवार को 454 दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
क्या हिमालयी इलाकों में बड़े भूकंप की आहट?
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। बीते तीन दिनों में आने वाला यह भूकंप का दूसरा जोरदार झटका रहा। साथ ही महीने भर के अंदर तीसरी बार इस तरह से धरती कांपी है। आज शाम आए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर के बहुत तेज हिलने की सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर...
कनिष्क कांड दोहराने की धमकी क्यों दे रहा पन्नू
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू कनिष्क बम कांड दोहराने की धमकी दे रहा है। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। कनाडा स्थित आतंकी संगठन जस्टिस फॉर सिख (SFJ) के लीडर ने एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वालों को वार्निंग दी है। उसने कहा कि 19 नवंबर के बाद से इन लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में प्रदूषण से राहत के आसार, IMD ने बताया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हालात खराब हो गए हैं। दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'अत्यंत गंभीर' की श्रेणी में दर्ज की जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई रविवार को 454 दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देगा जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी नजर आएगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदूषकों को तितर-बितर करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मंगलवार रात से बनने लगेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
गिरफ्तारी की आशंका के बीच केजरीवाल ने बुलाए AAP के सारे विधायक
कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशाल की ओर से भेजे गए समन पर विवाद और गिरफ्तारी की आशंका के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। दिल्ली विधानसभा में बुलाई गई इस बैठक के बाद अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी (आप) और सरकार को लेकर कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
क्या एयरपोर्ट अब मस्जिद बन गया है? खुले में नमाज पर विवाद
फ्रांस के एक एक एयरपोर्ट में नमाज पढ़े जाने को लेकर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर नमाज पढ़े जाने की तस्वीरें शेयर हो रही हैं और लोग पूछ रहे हैं कि क्या एयरपोर्ट अब बदलकर मस्जिद बन गया है? यह मामला सामने आने के बाद फ्रांस सरकार ने कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने माफी मांगी है। दरअसल फ्रांस में एयरपोर्ट, स्टेशन, स्कूल और बस अड्डे जैसी सार्वजनिक जगहों पर धर्म का प्रदर्शन करना मना है। पढ़ें पूरी खबर...