नौसेना, थल सेना ने मेघालय के कोयला खान में अभियान रोकने का फैसला किया
मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों की तलाश को लेकर 60 दिनों के अभियान के बाद नौसेना और थल सेना के बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को अभियान स्थल से जाने की...
नई दिल्ली एजेंसी Sat, 2 March 2019 10:55 AM
मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों की तलाश को लेकर 60 दिनों के अभियान के बाद नौसेना और थल सेना के बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को अभियान स्थल से जाने की घोषणा की।
अभियान के प्रवक्ता आर सुसंगी ने बताया कि नौसेना और थल सेना ने स्थानीय प्रशासन को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अभियान बंद करने और वहां से जाने के बारे में अवगत करा दिया। हालांकि, पिछले साल 13 दिसंबर को घटना के दिन से ही बचाव अभियान में शामिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी अपना काम जारी रखेंगें।
PM मोदी कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाये जाने पर चुप क्यों हैं : उमर
गुवाहाटी स्थित एनडीआरएफ टीम के सहायक कमांडेंट संतोष सिंह ने घटना स्थल से शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ''हमें अभियान समेटने का निर्देश नहीं मिला है और हम अपना काम जारी रखेंगे।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।