Hindi Newsदेश न्यूज़National parties collected Rs 15077 crore from unknown sources between 2004 and 2020 says Report

राष्ट्रीय दलों ने 2004 से 2020 में अज्ञात स्रोतों से कमाए 15078 करोड़, कांग्रेस सबसे आगेः एडीआर रिपोर्ट

राष्ट्रीय दलों ने 2004-05 और 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15,077.97 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए। अज्ञात स्रोतों से पैसा कमाने में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Aug 2022 08:35 PM
share Share

देश की राजनीतिक पार्टियों को लेकर एडीआर की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय दलों ने 2004-05 और 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15,077.97 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए। अज्ञात स्रोतों से पैसा कमाने में कांग्रेस पार्टी सबसे आगे है। चुनाव अधिकार निकाय- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के एक विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है। वर्ष 2020-21 के लिए अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की कुल आय 690.67 करोड़ रुपये है। 

एडीआर ने इस विश्लेषण के लिए आठ राष्ट्रीय दलों और 27 क्षेत्रीय दलों का अध्ययन किया है। राष्ट्रीय दलों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी), कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) (सीपीएम), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) शामिल थीं। 

जबकि, क्षेत्रीय दलों में आम आदमी पार्टी, एजीपी, एआईडीएमके, एआईएफबी, एआईएमआईएम, एआईयूडीएफ, बीजेडी, सीपीआई, सीपीआई माले, डीएमडीके, डीएमके, जेडीएस, जेडीयू, जेएमएम, एमएनएस, पीएमके, एनपीएफ, शिवसेना, अकाली, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय दल शामिल हैं। 

पार्टियों के आयकर रिटर्न (आईटीआर) और भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के साथ दायर किए गए दान विवरण के आधार पर किए गए विश्लेषण में पाया गया कि वित्त वर्ष 2004-05 और 2020-21 के बीच राष्ट्रीय दलों ने अज्ञात स्रोतों से 15,077.97 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, “वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आठ राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने अज्ञात स्रोतों से 426.74 करोड़ रुपये की आय घोषित की है और 27 क्षेत्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से 263.928 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है।” 

कमाई में भाजपा से आगे कांग्रेस
वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, कांग्रेस ने अज्ञात स्रोतों से आय के रूप में 178.782 करोड़ रुपये की घोषणा की, जो अज्ञात स्रोतों (426.742 करोड़ रुपये) से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 41.89 प्रतिशत है।” जबकि, भाजपा ने अज्ञात स्रोतों से 100.502 करोड़ रुपये की आय घोषित की, जो अज्ञात स्रोतों से राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 23.55 प्रतिशत है।

क्षेत्रीय दलों में ये सबसे आगे
अज्ञात आय के मामले में शीर्ष पांच क्षेत्रीय दलों में वाईएसआर-कांग्रेस 96.2507 करोड़ रुपये, डीएमके 80.02 करोड़ रुपये, बीजद 67 करोड़ रुपये, मनसे 5.773 करोड़ रुपये और आप 5.4 करोड़ रुपये हैं। कुल 690.67 करोड़ रुपये का 47.06 प्रतिशत इन्हीं पांच पार्टियों के नाम है।

एडीआर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2004-05 और 2020-21 के बीच कूपन की बिक्री से कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त आय 4,261.83 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सात राजनीतिक दलों की ऑडिट और योगदान रिपोर्ट में विसंगतियां हैं। इन सात पार्टियों में एआईटीसी, भाकपा, आप, शिअद, केसी-एम, एआईएफबी और एआईयूडीएफ शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें