मुलायम सिंह यादव के निधन में भी एक संयोग, कांशीराम, रामविलास पासवान और जेपी से कनेक्शन
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम समाजवादी राजनीति और पिछड़ों एवं वंचितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए जाना जाएगा। शायद यही वजह है कि उनके निधन पर भी एक संयोग देखने को मिला है।

धरती पुत्र, नेताजी, सियासत के पहलवान समेत तमाम उपाधियों से नवाजे गए मुलायम सिंह यादव राजनीति के अखाड़े को छोड़कर पंचतत्व में विलीन होने वाले हैं। उनका सोमवार सुबह 8 बजे निधन हो गया था और मंगलवार दोपहर 3 बजे पैतृक गांव सैफई में निधन हुआ। मुलायम सिंह यादव का नाम समाजवादी राजनीति और पिछड़ों एवं वंचितों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए जाना जाएगा। शायद यही वजह है कि उनके निधन पर भी एक संयोग देखने को मिला है। मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हुआ, जबकि एक दिन पहले ही बीएसपी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि थी।
यही नहीं सामाजिक न्याय के एक और पुरोधा रहे रामविलास पासवान की पुण्यतिथि भी 8 अक्टूबर को ही होती है। उनका निधन 2020 में ही हुआ था। इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के समाजवादी गुरुओं में से एक रहे जयप्रकाश नारायण की भी पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को ही होती है। इस तरह 8, 9 और 10 अक्टूबर को लगातार तीन दिनों तक सामाजिक न्याय की राजनीति के 4 पुरोधाओं की पुण्यतिथि का संयोग बना है। यही नहीं 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती भी होती है। इसे भी मिला लें तो लगातार 4 दिन तक उन नेताओं से जुड़े दिन हैं, जिन्होंने पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय की जंग लड़ी और लोकतंत्र के सिपाही के तौर पर काम किया।
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सियासत को सामाजिक न्याय की राजनीति के उभार के तौर पर देखा जाता है। राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण जैसे दिग्गज समाजवाजियों के साथ काम करने वाले मुलायम सिंह यादव ने सांप्रदायिकता के खिलाफ जंग में एक लकीर खींची थी। यही नहीं मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में हमेशा विकल्पों को खुला रखा। उन्होंने भाजपा से जंग भी लड़ी और जरूरत पड़ने पर सहयोग भी किया। इसके अलावा 1995 में कांशीराम के साथ मिलकर सरकार गठन कर सबको चौंका दिया था।
नेताजी के अंतिम संस्कार से पहले सैफई की हवा में देर तक नेताजी अमर रहें, अमर रहें के नारे देर तक गूंजते रहे। इस मौके पर कई राज्यों के सीएम, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। एक अनुमान के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौजूदगी रही। आलम यह था कि लोग मोबाइल के कैमरों में हर पल को कैद कर लेना चाहते थे। अंतिम विदाई में मौजूद हर शख्स की यही चाहत थी कि नेताजी के आखिरी पलों को संजो ले। यूपी में गाजियाबाद से गाजीपुर तक तमाम जिलों से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।