Mukhtar Ansari UP Ghazipur Congress Rahul Gandhi Gujarat High Court Pakistan anarchy top news - India Hindi News 'क्या मैंने हत्या की'... मानहानि मामले में क्या-क्या बोले राहुल, ये है अंसारी परिवार की कुंडली; टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Mukhtar Ansari UP Ghazipur Congress Rahul Gandhi Gujarat High Court Pakistan anarchy top news - India Hindi News

'क्या मैंने हत्या की'... मानहानि मामले में क्या-क्या बोले राहुल, ये है अंसारी परिवार की कुंडली; टॉप-5 न्यूज

हाई कोर्ट राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें 'मोदी सरनेम' संबंधी टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने के अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 April 2023 07:14 PM
share Share
Follow Us on
'क्या मैंने हत्या की'... मानहानि मामले में क्या-क्या बोले राहुल, ये है अंसारी परिवार की कुंडली; टॉप-5 न्यूज

यूपी के गाजीपुर जिले की एक अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के 14 साल पुराने एक मामले में 10 साल कैद और 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जबकि उसके बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं, मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से सीनियर वकील अभिषेक सिंघवी ने शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कहा कि राहुल को जिस कथित अपराध के लिए दोषी ठहरा कर 2 साल कैद की सजा सुनाई गई है, वह गंभीर नहीं है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की 5 बड़ी खबरें...

कैसे अराजकता की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के मौजूदा हालात देश को अराजकता की ओर ढकेलते नजर आ रहे हैं। द पाकिस्तान मिलिट्री मॉनिटर (पीएमएम) के मुताबिक, हमारे पड़ोसी मुल्क में खाद्य संकट गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। देश भर में गेहूं की अभूतपूर्व कमी है। पाकिस्तान में चल रहा आर्थिक संकट इस बात का उदाहरण है कि कैसे सत्ताधारियों से मदद नहीं मिलने पर गरीब जनता को महीनों तक महंगाई से जूझना पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर...

जानें अंसारी परिवार की कुंडली
किसी जमाने में जिस मुख्‍तार अंसारी की पूर्वांचल में तूती बोलती थी आज मुख्‍तार और उसके सांसद भाई अफजाल को सजा हो गई। बेटा अब्‍बास और बहू निखत पहले से जेल में हैं। इसके साथ ही छोटे बेटे उमर के खिलाफ एक अन्‍य मामले में गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। उमर और मुख्‍तार की पत्‍नी आफशां अंसारी लम्‍बे समय से फरार चल रही है। धीरे-धीरे मुख्‍तार के पूरे परिवार पर कानून का ऐसा शिकंजा कसा है कि उसके ज्‍यादातर सदस्‍यों के अगले कुछ साल जेल में ही कटने तय लग रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

मानहानि मामले में क्या-क्या बोले राहुल गांधी
मानहानि केस को लेकर सूरत की सेशंस कोर्ट से राहत न मिलने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले की अर्जेंट सुनवाई की मांग कर रहे राहुल गांधी की याचिका पर शनिवार को गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। गुजरात हाई कोर्ट ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोगों के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और इसलिए उन्हें इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...

पहलवानों को मिला केजरीवाल का साथ
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच अब आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मुलाकात करने शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे। जंतर-मंतर से सीएम केजरीवाल ने खुलकर पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान परेशान हैं। पढ़ें पूरी खबर...

जयशंकर ने चीन को दिखाया आईना
चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक दिन पहले कहा था कि सीमा पर स्थिति "आम तौर पर स्थिर" है। भारतीय विदेश मंत्री ने चीन के साथ संबंधों को पूरी तरह से असामान्य बताया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा सीमा प्रबंधन समझौतों के उल्लंघन के कारण चीन के साथ भारत के संबंध 'असामान्य' हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत यह सुनिश्चित करना चाहता है कि विशिष्टता की मांग किए बिना सभी देशों के साथ उसके संबंध बढ़ते रहें। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।