Hindi Newsदेश न्यूज़Monsoon Update Coming Tomorrow 19 May South Andaman Sea IMD Weather Forecast Update Rain Alert - India Hindi News

Monsoon Forecast: मॉनसून को लेकर आ गई गुड न्यूज, यहां कल होने जा रही एंट्री; होगी झमाझम बारिश

Monsoon:मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की संभावना है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

Monsoon Forecast: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोग मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। उधर, केरल में मॉनसून की एंट्री इस महीने के आखिरी में होने की संभावना है, लेकिन अंडमान और निकोबार में मॉनसून कल पहुंचने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 23 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है और 19-21 मई के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की संभावना है। इससे जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। इसमें आगे कहा गया है कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के निचले और मध्य-क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। 

आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक  में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होगी।

आईएमडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि 19-22 मई तक तटीय कर्नाटक, 21-22 मई तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, 18 मई को तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और 18-21 मई तक लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है।

18 और 22 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में और 18-20 मई के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि 19-21 मई के दौरान तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है। 18 और 19 मई को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें