Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Mohammed Shami Cast Vote Amroha UP Says Matter of Pride that PM Modi Lok Sabha Election Second Phase - India Hindi News

मोहम्मद शमी ने यूपी के अमरोहा में डाला वोट, बोले- गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने...

Lok Sabha Chunav: मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने (अमरोहा में) अपने भाषण के दौरान मेरा नाम लिया और मेरी और मेरे खेल की प्रशंसा की।

Madan Tiwari एएनआई, अमरोहाFri, 26 April 2024 04:02 PM
share Share

Lok Sabha Election: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान अमरोहा में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद, शमी ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपनी पसंद की सरकार चुनने का आग्रह किया।

मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि प्रत्येक नागरिक को अपना वोट डालने और अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है... यह मेरे लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी ने (अमरोहा में) अपने भाषण के दौरान मेरा नाम लिया और मेरी और मेरे खेल की प्रशंसा की।'' वहीं, किन मुद्दों को लेकर आपने वोट किया है, इस सवाल पर शमी ने जवाब दिया कि मुद्दे लोगों के हित में होते हैं कि अच्छे कॉलेज बनवाएं, अच्छे अस्पताल बनवाएं, विकास होना चाहिए। यही सब मुद्दे होते हैं और यहां भी कोई नया मुद्दो तो है नहीं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा और बुलंदशहर में मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया था। इससे पहले फरवरी में, पीएम मोदी ने शमी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी, जिनका सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ था।

शमी फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। 19 अप्रैल को, शमी ने अपने प्रशंसकों को चोट के बारे में अपडेट दिया और कहा कि वह वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकते। शमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी रील के कैप्शन में लिखा, "चोटें आपको परिभाषित नहीं करतीं, आपकी वापसी होगी। अपनी टीम के साथ वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता।'' शमी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में नहीं खेल रहे हैं, जहां उन्हें गुजरात टाइटंस के लिए खेलना था और चोट के कारण इस साल जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें