Hindi Newsदेश न्यूज़Mehbooba Mufti does not want action on big Kashmiri separatist leaders

अलग नजरिया: महबूबा नहीं चाहतीं बड़े अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई

केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसने की कोशिश के बीच राज्य सरकार का रुख बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर अलग है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नहीं चाहतीं कि बड़े अलगावादी...

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता Sat, 9 Sep 2017 12:56 AM
share Share

केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसने की कोशिश के बीच राज्य सरकार का रुख बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर अलग है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नहीं चाहतीं कि बड़े अलगावादी नेताओं पर ज्यादा सख्ती हो। वे चाहती हैं कि बातचीत का दरवाजा खुला रहे। बातचीत की प्रक्रिया में अलगाववादी नेताओं को शामिल करने की भी वे पैरोकारी कर रही हैं।
 
सूत्रों ने कहा कि महबूबा ने अपने रुख से केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया है। लेकिन केंद्र का रुख इस मसले पर साफ है कि अगर अलगाववादियों को कोई बातचीत करनी है, तो वे बिना शर्त संविधान के दायरे में बातचीत के लिए आगे आएं। सूत्रों ने कहा कि एनआईए की ओर से चल रही कार्रवाई को भी केंद्र रोकने के पक्ष में नहीं है। एनआईए की कार्रवाई से अलगाववादी नेताओं में बेचैनी है। वे बौखलाएं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि उनपर भारी दबाव भी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें