अलग नजरिया: महबूबा नहीं चाहतीं बड़े अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई
केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसने की कोशिश के बीच राज्य सरकार का रुख बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर अलग है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नहीं चाहतीं कि बड़े अलगावादी...
केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसने की कोशिश के बीच राज्य सरकार का रुख बड़े अलगाववादी नेताओं को लेकर अलग है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नहीं चाहतीं कि बड़े अलगावादी नेताओं पर ज्यादा सख्ती हो। वे चाहती हैं कि बातचीत का दरवाजा खुला रहे। बातचीत की प्रक्रिया में अलगाववादी नेताओं को शामिल करने की भी वे पैरोकारी कर रही हैं।
सूत्रों ने कहा कि महबूबा ने अपने रुख से केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व को भी अवगत कराया है। लेकिन केंद्र का रुख इस मसले पर साफ है कि अगर अलगाववादियों को कोई बातचीत करनी है, तो वे बिना शर्त संविधान के दायरे में बातचीत के लिए आगे आएं। सूत्रों ने कहा कि एनआईए की ओर से चल रही कार्रवाई को भी केंद्र रोकने के पक्ष में नहीं है। एनआईए की कार्रवाई से अलगाववादी नेताओं में बेचैनी है। वे बौखलाएं हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि उनपर भारी दबाव भी है।