mastermind of bijapur crpf attack maoist madvi hidma surrenders have attacked several times - India Hindi News खूंखार माओवादी माडवी हिडमा ने किया सरेंडर, ले चुका है 70 जवानों की जान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsmastermind of bijapur crpf attack maoist madvi hidma surrenders have attacked several times - India Hindi News

खूंखार माओवादी माडवी हिडमा ने किया सरेंडर, ले चुका है 70 जवानों की जान

माओवादी नेता माडवी हिडमा ने तेलंगाना में मुलुगु पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वही माओवादी है जो कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए हमले का मास्टरमाइंड था। अप्रैल 2021 को...

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, हैदराबादThu, 3 Feb 2022 07:34 AM
share Share
Follow Us on
 खूंखार माओवादी माडवी हिडमा ने किया सरेंडर, ले चुका है 70 जवानों की जान

माओवादी नेता माडवी हिडमा ने तेलंगाना में मुलुगु पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह वही माओवादी है जो कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए हमले का मास्टरमाइंड था। अप्रैल 2021 को बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। 

16 साल की उम्र में ही हो गया था माओवादी


मुलुगु पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय हिडमा आउड लॉड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) का सदस्य है। वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और मात्र 16 साल की उम्र में ही माओवादी संगठन से जुड़ गया था। बताया जाता है कि हिडमा कई हमलों का मास्टरमाइंड है। उसने न केवल सुरक्षाबलों पर बल्कि राजनेताओं को भी निशाने पर लिया था। 

70 जवानों की ले चुका है जान


बताया जाता है कि हिडमा ने जो हमले करवाए हैं उनमें करीब 70 जवानों की जान जा चुकी है। हिडमा की जानकारी देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था। 


उम्र के बारे में ऐसे लगाए जाते थे कयास


मडवी हिडमा को बहुत सारे लोगों ने देखा नहीं था। उसकी उम्र के बारे में कई तरह के कयास लगाए जाते थे। कुछ लोग कहते थे कि वह 55 साल का है और कुछ लोग उसे 38 साल का बताते थे। कहा जाता है कि हिडमा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। हिडमा को हिडमालू और संतोष नाम से भी जाना जाता था। हिडमा की सुरक्षा में भी कई लोग तैनात रहते थे और वे हथियारों से लैस रहते थे। 

वह नक्सली कमांडर रावुला श्रीनिवास उर्फ रामन्ना का करीबी था। रामन्ना ने भी करीब 150 सुरक्षाकर्मियों की जान ली थी। बाद में 2019 में उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद ही हिडमा ने कमाल संभाल ली। बताया जाता है कि वह सुरक्षाबलों पर हुए 27 से ज्यादा हमलों में शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।