दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी शराब घोटाला करेगा खेल! KCR के खिलाफ शाह-नड्डा का प्लान रेडी; टॉप-5 न्यूज
गलवान घाटी में लड़ते हुए शहीद होने वाले बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि शहीद के पिता को पुलिस ने घसीटकर जीप में बिठाया।

दिल्ली के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। सीबीआई ने 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं, चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत अंसारी की गुपचुप मुलाकात में बड़ी कार्रवाई हुई है। चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...
सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई के शिकंजे में आए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना पद छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार के दो बड़े मंत्रियों पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कस चुका है। पढ़ें पूरी खबर...
मुख्तार के बेटे और बहू के मिलन में बड़ी कार्रवाई
चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत अंसारी की गुपचुप मुलाकात में बड़ी कार्रवाई हुई है। चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधायक अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात में चंद्रकला की मुख्य भूमिका कही जा रही है। चंद्रकला का नाम शुरुआती दौर में कहीं नहीं आया, बल्कि जब एसआईटी ने साक्ष्य संकलन किए तो उसकी मुख्य भूमिका सामने आई। पढ़ें पूरी खबर...
तेलंगाना में भी शराब घोटाला करेगा खेल!
आबकारी नीति घोटाला मामले को लेकर दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी 'बड़ा खेल' हो सकता है। इसकी सबसे अहम वजह है इस कथित घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का भी नाम आना। जी हां, भाजपा ने दावा किया है कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) सांसद कविता भी इस घोटाले में शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
गलवान में शहीद जवान के स्मारक पर बिहार में विवाद
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए बिहार के जवान जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह को पुलिस ने आधी रात गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि शहीद के पिता को पुलिस ने घसीटकर जीप में बिठाया और थाने में ले जाकर पीटा भी। विवाद शहीद जवान की याद में बनाए गए एक स्मारक से जुड़ा है जिसको लेकर गांव के कुछ दलितों ने रास्ता रोकने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर...
इमरान खान पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशखाना मामले की सुनवाई करते हुए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान लगातार कई सुनवाई में पेश नहीं हुए जिसके बाद उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इमरान खान के खिलाफ यह वारंट ऐसे समय में जारी किया गया है जब कुछ ही घंटे पहले, उन्हें प्रतिबंधित धन के इस्तेमाल और आतंकवाद से संबंधित दो अन्य मामलों में जमानत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर...