mahua moitra denis to present before parliament panel in cash for query - India Hindi News मुझसे पहले टीवी पर ही बता दिया; महुआ मोइत्रा ने किया संसदीय समिति के आगे पेशी से इनकार, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsmahua moitra denis to present before parliament panel in cash for query - India Hindi News

मुझसे पहले टीवी पर ही बता दिया; महुआ मोइत्रा ने किया संसदीय समिति के आगे पेशी से इनकार

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदीय समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन महुआ मोइत्रा ने पेश होने से ही इनकार कर दिया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 02:19 PM
share Share
Follow Us on
मुझसे पहले टीवी पर ही बता दिया; महुआ मोइत्रा ने किया संसदीय समिति के आगे पेशी से इनकार

रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदीय समिति ने 31 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन महुआ मोइत्रा ने पेश होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुझे नोटिस भेजने से पहले तो यह जानकारी टीवी पर ही साझा कर दी गई थी। उन्होंने साफ कहा कि मैं संसदीय समिति के सामने पूछताछ के लिए नहीं जाऊंगी। महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, 'एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने 31 अक्टूबर को पेश होने के समन की जानकारी मुझे आधिकारिक तौर पर ईमेल किए जाने से पहले लाइव टीवी पर दी थी। इसके अलावा सारी शिकायतें और एफिडेविट्स भी मीडिया में जारी किए गए थे।'

महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह एथिक्स कमेटी के आगे 4 नवंबर के बाद ही किसी तारीख को पेश होंगी। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रम हैं, जो पहले से तय थे। अब उनके खत्म होने के बाद ही मैं पेश होऊंगी। महुआ पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कैश और गिफ्ट के एवज में संसद में गौतम अडानी को लेकर कई सवाल पूछे थे। इसे लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था और उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। आरोप है कि मोइत्रा के लॉग इन डिटेल्स भी हीरानंदानी के पास थे और उन्होंने सवाल अपलोड कराया था, जिसे महुआ ने संसद में पूछ लिया।

खुद दर्शन हीरानंदानी ने भी एक एफिडेविट जारी कर महुआ मोइत्रा के साथ डील की बात कही है। वह सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि महुआ मोइत्रा का कहना है कि दर्शन हीरानंदानी से बंदूक की नोक पर एफिडेविट लिखवाया गया था। गुरुवार को ही एथिक्स कमेटी ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहदराई से पूछताछ की थी। जय अनंत की महुआ से कई सालों से अदावत चल रही है, दोनों कभी पार्टनर थे, लेकिन डॉगी को लेकर विवाद हुआ तो फिर अलग हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।