पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं चाहते महागठबंधन के नेता : विहिप
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने गुरुवार को दावा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं से पूरा देश बदला लेना चाहता है लेकिन 'महागठबंधन के नेता पाकिस्तान के खिलाफ...
विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र जैन ने गुरुवार को दावा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं से पूरा देश बदला लेना चाहता है लेकिन 'महागठबंधन के नेता पाकिस्तान के खिलाफ ''कड़ी कार्रवाई नहीं चाहते। विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव जैन ने केंद्र को सऊदी अरब को लेकर चेताते हुए कहा, “आतंक से निपटने में उसकी भूमिका सवालों से परे नहीं है।”
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमें पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि उसकी नस्लें इसे न भूलें। हमें लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम और निर्णायक युद्ध होना चाहिए।” विपक्ष पर निशाना साधते हुए जैन ने कहा कि जब देश एकजुट है तो “तथाकथित महागठबंधन” के नेता पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और शांति की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “उनकी असली मंशा इससे समझी जा सकती है।” पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया और हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या राज्य में राष्ट्रवादी होना अपराध है।
जैन ने आरोप लगाया कि टीएमसी शासन के तहत बंगाल जेहादियों, रोहिंग्या विस्थापितों और राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिये सुरक्षित पनाहगाह बन गया है जबकि हिंदुओं को उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पूछा, “टीएमसी सरकार राष्ट्र विरोधियों को संरक्षण दे रही है और राष्ट्रभक्तों पर हमले कर रही है। अगर हम राष्ट्र ध्वज और और भारत माता के पक्ष में नारेबाजी करते हैं तो क्या बंगाल में यह अपराध है?”