Hindi Newsदेश न्यूज़kuwait embassy slams shashi tharror over anti india post of a pakistani - India Hindi News

शशि थरूर के सोशल मीडिया पोस्ट पर भारतीय दूतावास ने जताई आपत्ति, जानें क्या है मामला

कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने कमेंट्स की वजह से चर्चा भी बटोरते हैं। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर कुवैत के भारतीय दूतावास ने उन्हें नसीहत दी है।...

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Feb 2022 09:59 AM
share Share
Follow Us on
शशि थरूर के सोशल मीडिया  पोस्ट पर भारतीय दूतावास ने जताई आपत्ति, जानें क्या है मामला

कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने कमेंट्स की वजह से चर्चा भी बटोरते हैं। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर कुवैत के भारतीय दूतावास ने उन्हें नसीहत दी है। दूतावास की तरफ से कहा गया कि शशि थरूर ने एक 'पाकिस्तानी एजेंट' के 'भारत विरोधी ट्वीट' को समर्थन दिया है जो कि नहीं होना चाहिए। 

पाकिस्तान के एक शख्स ने ट्वीट किया था कि कुवैत के कुछ सांसदों ने मांग की है कि भारत में सत्ताधारी दल के किसी भी नेता को कुवैत में एंट्री न दी जाए। शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर दिया था। इस ट्वीट में कहा गया था, 'मुस्लिम लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है और हम हाथ पर हाथ रखकर ये सब नहीं देख सकते। ये मिलकर लड़ने का दिन है।'

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, 'देश के अंदर किए गए कामों के नतीजे दुनियाभर में देखने को मिलते हैं।' थरूर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि खाड़ी देशों मे भी लोग इस बात से चिंतित हैं कि भारत में इस्लामोफोबिया बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इसकी निंदा भी नहीं करना चाहते। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'खाड़ी देशों के लोग भी कहने लगे कि हमें भारत पसंद है लेकिन आपको दोस्त बने रहने के लिए मेरे पास कोई मजबूरी नहीं है।' थरूर के ट्वीट पर  प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय दूतावास ने कहा, हमें इस बात का दुख है कि संसद के माननीय सदस्य एक पाकिस्तान से पुरस्कार बाने वाले एक एजेंट की बात पर इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं। 

थरूर ने भी कुवैत के भारतीय दूतावास को ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि यह किसी एक की बात नहीं है बल्कि बहुत सारे ऐसे लोग जो कि भारत को अपना दोस्त मानते हैं, आजकल चिंतित हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।