'BRS सांसद को जान से मारने आए थे कांग्रेस के गुंडे', चाकू हमले को लेकर KTR का गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करके कहा, लोकतांत्रिक समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भारत का चुनाव आयोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा।'

तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने बीआरएस सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर हमले को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रेड्डी को सोमवार को सिद्दीपेट में इलेक्शन कैंपेन के दौरान चाकू मार दिया गया। केटीआर ने इसके पीछे कांग्रेस के गुडों का हाथ होने की बात कही है। उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस के गुंडों की ओर से बीआरएस सांसद प्रभाकर रेड्डी की हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेसी हताश हैं और अब तेलंगाना में हमारे नेताओं के शारीरिक सफाए का प्रयास कर रहे हैं। तीसरे दर्जे के अपराधी को टीपीसीसी अध्यक्ष बनाया गया, ऐसे में निश्चित रूप से इसकी उम्मीद की जा सकती है।'
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCr) के बेटे ने एक्स पर पोस्ट किया, 'लोकतांत्रिक समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भारत का चुनाव आयोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगा।' केटीआर ने मूल रूप से एक पत्रकार की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो को रीपोस्ट किया था, जिसमें पुलिस हमलावर को पकड़ते हुए नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, जिसकी पहचान 38 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। इसने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव
मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में उन्हें उपचार के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया गया। पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त एन. स्वेता ने कहा कि सांसद से मिलने आया आरोपी उनके करीब गया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है।
हमारे उम्मीदवार पर हमला मुझ पर अटैक: केसीआर
मुख्यमंत्री केसीआर ने बांसवाड़ा में चुनावी रैली में कहा कि सभी को एक स्वर में इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए। राव ने कहा, 'मैं कहता हूं कि दुब्बक के हमारे उम्मीदवार पर हमला मुझ पर अटैक है। अगर हमले नहीं रुके, तो हममें भी साहस है। अगर हम भी वैसे ही कृत्य करेंगे, तो तुम नहीं बचोगे।' उन्होंने तेलंगाना के लोगों और बुद्धिजीवियों से राजनीति में हिंसा की निंदा करने की अपील की। वहीं, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को घटना की जांच करने और चुनाव अवधि के दौरान उम्मीदवारों और प्रचारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।