Hindi Newsदेश न्यूज़Kejriwal threatens hunger strike on sealing

सियासतः केजरीवाल ने सीलिंग पर भूख हड़ताल की धमकी दी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर दिल्ली में 31 मार्च तक र्सींलग नहीं रुकी या केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लाई तो वे भूख हड़ताल करेंगे।  र्सींलग के बाद अमर कॉलोनी में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 10 March 2018 01:11 AM
share Share

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर दिल्ली में 31 मार्च तक र्सींलग नहीं रुकी या केंद्र सरकार अध्यादेश नहीं लाई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। 

र्सींलग के बाद अमर कॉलोनी में व्यापारियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी पार्टी का मुद्दा नहीं है। सभी के समर्थकों की दुकानें सील हो रही हैं। सभी को एकजुट होकर केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए। अमर कॉलोनी में गुरुवार को 350 दुकानें सील की गईं थीं। 

मुख्यमंत्री के सामने लोगों ने आपबीती सुनाई। महिलाओं ने कटोरा दिखाकर कहा कि र्सींलग से हम सड़क पर आ गए हैं। बच्चों की फीस नहीं भर पाएंगे।  दुकानदारों ने कहा कि वे शनिवार से भूख हड़ताल करेंगे।

सीलिंग से सांसत 

-13 मार्च को सीलिंग के विरोध में व्यापारी दिल्ली में बंद रखेंगे

-250 व्यापारी संगठनों ने बैठक कर रणनीति बनाई

व्यापारी बोले, राजनीति न हो

व्यापारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले में राजनीति नहीं चाहिए। किसी भी तरह से दुकानों की सील खुलनी चाहिए। उनका कहना है कि राजनीतिक दल सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री केजरीवाल को विरोध झेलना पड़ा

अमर कालोनी में मुख्यमंत्री को कुछ देर विरोध भी झेलना पड़ा। स्थानीय निगम पार्षद के समर्थकों ने नारेबाजी की। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो सभी लोग बेरिर्केंडग पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। स्थानीय दुकानदार तरुणा का कहना था कि दो महीने पहले मुख्यमंत्री डिफेंस कॉलोनी में भी र्सींलग के बाद गए थे। वहां दुकानें आज तक सील हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें