Hindi Newsदेश न्यूज़Kashmiri person was beaten taken into custody after making anti India slogan

भारत विरोधी नारेबाजी करने पर कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई, हिरासत में लिया गया

पुलवामा आंतकी हमले के विरोध में यहां जंतर मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर 'भारत-विरोधी नारेबाजी करने को लेकर लोगों ने 28 वर्षीय एक कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई कर दी। व्यक्ति को बाद में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 17 Feb 2019 11:49 PM
share Share

पुलवामा आंतकी हमले के विरोध में यहां जंतर मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर 'भारत-विरोधी नारेबाजी करने को लेकर लोगों ने 28 वर्षीय एक कश्मीरी व्यक्ति की पिटाई कर दी। व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

व्यक्ति की पहचान आबिद हुसैन के रूप में की गई है जो शनिवार को कश्मीर से आया था।

पुलिस ने बताया कि हुसैन जंतर मंतर पर था जहां कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी को लेकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हुसैन ने शराब पी रखी थी।

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवानों के परिवार वालों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों के लोग रविवार को इंडिया गेट और जंतर मंतर पर एकत्र हुये।

रविवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन लगातार जारी रहा जिसके कारण पुलिस ने प्रदर्शन वाले इलाकों में विशेष तैनाती के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें