ISRO scientists should take Modi to Suryalok instead of Chandralok Lalu Yadav target on PM in INDIA Bloc mumbai meeting - India Hindi News इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को चंद्रलोक के बजाए सूर्यलोक ही ले जाएं; लालू यादव का PM पर निशाना, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़ISRO scientists should take Modi to Suryalok instead of Chandralok Lalu Yadav target on PM in INDIA Bloc mumbai meeting - India Hindi News

इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को चंद्रलोक के बजाए सूर्यलोक ही ले जाएं; लालू यादव का PM पर निशाना

लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी देश को धोखा दिया है। लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों में जमा धन को भारत वापस लाने वादा किया, जिसमें वह विफल रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Sep 2023 04:59 PM
share Share
Follow Us on
इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को चंद्रलोक के बजाए सूर्यलोक ही ले जाएं; लालू यादव का PM पर निशाना

विपक्षी गठबंधन इंडिया गुट की मीटिंग के बाद मुंबई हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बारी बारी आला नेताओं विपक्षी एकता का नारा बुलंद किया। मीटिंग में 26 दलों के 63 नेता पहुंचे थे। मीटिंग खत्म के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीए मोदी पर निशाना साधा। वहीं आरजेडी प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि पीएम मोदी को 'चंद्रलोक' के बजाए 'सूर्यलोक' पहुंचाना चाहिए। 

लालू प्रसाद यादव ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी देश को धोखा दिया है। लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने विदेशों में जमा धन को भारत वापस लाने वादा किया, जिसमें वह विफल रही है। लालू यादव ने कहा कि उनके कई ऑपरेशन हुए, फिर वह जिंदा हैं और चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मीटिंग के बाद हुई प्रेसकॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर लड़ेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा, "अभी इसरो के वैज्ञानिकों की काफी जयजयकार हो रही है। हम इसरो के वैज्ञानिकों से अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को चंद्रलोक के बजाएं सूर्यलोक पर पहुंचाएं।" लालू यादव सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतनी गरीबी और बेरोजगारी है और सरकार का कहना है कि देश आगे बढ़ गया है! लालू यादव ने कहा, "विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसपर ईडी, सीबीआई के निशाने पर नहीं रखा गया है।"

लालू यादव ने कहा, "मैंने अपनी किडनी ट्रांसप्लाट कराई है, ये शौक से नहीं कराई है। मेरी बेटी सिंगापुर में रहती है, उसने अपनी किडनी दान कर दी। मेरे शरीर का सात बार ऑपरेशन हुआ फिर मैं जिंदा हूं। मुझे विश्वास है कि मैं स्वस्थ रहूंगा और हम मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे। जिसका हमने संकल्प लिया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।