India-Ukraine Relations: यूक्रेन में मिले भारत में बने तोप के गोले? सरकार ने क्या दिया जवाब
India-Ukraine Relations: गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया, 'कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात के संकेत दे रही हैं कि भारत में बने तोप के गोले यूक्रेन में देखे गए हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग और हिंसक होती जा रही है। इसी बीच खबरें आ रही थीं कि यूक्रेन में भारत में तैयार किए गए तोप के गोले मिले थे। हालांकि, अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन किया है। सरकार ने साफ किया है कि भारत की ओर से यूक्रेन गोला-बारूद नहीं भेजे गए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से ही युद्ध जारी है।
गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय से सवाल किया गया, 'कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात के संकेत दे रही हैं कि भारत में बने तोप के गोले यूक्रेन में देखे गए हैं। अब यूक्रेन समर्थक हैंडल्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं...।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने यूक्रेन को न तो तोप के गोले भेजे हैं और न ही उनका निर्यात किया है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, 'हमने इस संबंध में मीडिया में आई कुछ खबरें देखी हैं। हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हमने यूक्रेन को तोप के गोले नहीं भेजे हैं।' भारत कहता रहा है कि यूक्रेन में संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए हल किया जाना चाहिए। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों पर 'उपयोगी' बातचीत की। इस दौरान यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। जयशंकर के 25 से 29 दिसंबर तक रूस के पांच दिवसीय दौरे के कुछ दिन बाद दोनों नेताओं की बीच फोन पर यह बातचीत हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)