India Top 10 News: सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, कश्मीर में बैंक मैनेजर की हत्या से हिंदुओं में उबाल, संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन
2 जून 2022, देश की दस बड़ी खबरें, सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग से हिंदू कर्मचारियों में उबाल, संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन, हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल...
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हुईं, कश्मीर के कुलगाम में हिंदू बैंक मैनेजर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की, कश्मीरी पंडित घाटी से करने जा रहे पलायन, सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद पंजाब सरकार 420 लोगों की वीआईपी सुरक्षा बहाल करेगी, हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल, फिल्म सम्राट पृथ्वीराज एमपी और यूपी में टैक्स फ्री, संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन, पढ़ें देश की 10 बड़ी खबरें।
सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, ईडी जांच नहीं होगी प्रभावित
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनकी कोविड जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव पाई गई। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया को हल्का बुखार और लक्षण दिखाई दिए थे। फिलहाल वह डॉक्टरों की देखरेख में आइसोलेट हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने से नेशनल हेराल्ड केस की जांच प्रभावित नहीं होंगी। वह 8 जून को ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होंगी।
कश्मीर में टारगेट किलिंग: आतंकियों ने हिंदू बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या की
जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकियों ने बैंक के अंदर घुसकर मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे और तीन महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। आतंकियों ने कुलगाम के मोहनपुरा में इलाकी देहाती बैंक में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। दो दिन पहले ही कुलगाम में ही एक हिंदू महिला स्कूल टीचर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की थी। बीते 5 महीने में यह 17वीं टारगेट किलिंग है।
कश्मीर से बड़ी संख्या में हिंदू करने जा रहे पलायन, अमित शाह की शुक्रवार को अहम बैठक
कश्मीर घाटी में गैर मुस्लिमों की टारगेट किलिंग से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इससे वहां कार्यरत हिंदू कर्मचारियों में खौफ पैदा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलगाम में बैंक मैनेजर की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने शुक्रवार से बड़ी संख्या में पलायन का फैसला लिया है। सभी कश्मीर घाटी से जम्मू की ओर पलायन करने वाले हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एलजी मनोज सिन्हा के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। इसमें कश्मीर में गैर मुस्लिमों की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद हाई कोर्ट में पलटी पंजाब सरकार, 424 लोगों की सुरक्षा होगी वापस
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद भगवंत मान सरकार ने अपने कदम पीछे हटाए हैं। पंजाब सरकार ने 420 वीआईपी लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल करने की घोषणा की है। 7 जून से इन लोगों को फिर से पहले जैसी सुरक्षा मिलने लगेगी। सरकार की ओर से गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में यह बात कही। इससे पहले पंजाब सरकार ने 420 लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे। इस फैसले के एक दिन बाद ही मूसेवाला की बीच सड़क पर फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी।
अरविंद केजरीवाल बोले- सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवा सकती है मोदी सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है। केंद्र सरकार ने सिसोदिया को फंसाने के लिए तीन साल पुराने एक मामले को उठाने की साजिश रची है। यह मामला फर्जी है।
अप्रशिक्षित पायलट ने लैंड किया विमान, विस्तारा पर 10 लाख रुपये का जुर्माना
DGCA ने विस्तारा एयरलाइन्स पर लापरवाही बरतने के आरोप में 10 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। दरअसल, विस्तारा के पायलट ने बिना सिम्युलेटर ट्रेनिंग पूरी किए ही विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा था। इससे विमान में सवाल यात्रियों की जान को खतरा था। DGCA ने इसे नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह मामला कब का है और विमान ने कहां से उड़ान भरी थी।
राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग की आशंका के बीच कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की आशंका के चलते हरियाणा कांग्रेस सचेत हो गई है। राज्य के कांग्रेस विधायकों को निजी विमान से छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। उन्हें वोटिंग तक रायपुर के होटल में रखा जाएगा। वहीं, राजस्थान में भी कांग्रेस ने अपने समर्थित विधायकों को उदयपुर के होटल में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। हरियाणा और राजस्थान में दो निर्दलीय उम्मीदवारों को बीजेपी का समर्थन हासिल है। इससे कांग्रेस को अपने समर्थित विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने का डर सता रहा है।
हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल, कहा- छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। गांधीनगर स्थित प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह आज से नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं और पीएम नरेंद्र मोदी का छोटा सा सिपाही बनकर काम करेंगे। पिछले दिनों हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन
मशहूर संतूर वादक भजन सोपोरी का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ले। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनका जाना बड़ी क्षति है। सोपोरी को पद्मश्री और कालिदास सम्मान से सम्मानित किया जा चुका था। पिछले महीने ही संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा भी इस दुनिया से चल बसे थे।
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज शुक्रवार को होगी रिलीज, यूपी और एमपी में हुई टैक्स फ्री
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी।