Hindi Newsदेश न्यूज़India Top 10 News Russia no objection to India as interlocutor in Ukraine war gst collection record Maharashtra CNG PNG cheaper after vat reduction

India Top 10 News: यूक्रेन से जंग में भारत की मध्यस्थता रूस को मंजूर, जीएसटी से कमाई का रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में सीएनजी सस्ता

1 अप्रैल, 2022 को देश की 10 बड़ी खबरें। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत कर सकता है मध्यस्थता, जीएसटी से सरकार को रिकॉर्ड कमाई, महाराष्ट्र में CNG के दाम घटे, यूपी में 10 हजार नौकरियां, LPG महंगा...

Jayesh Jetawat लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 April 2022 04:54 PM
share Share

रूस को यूक्रेन से जंग में भारत की मध्यस्थता से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि भारत अभी तक इस युद्ध को लेकर निष्पक्ष रहा है। केंद्र सरकार ने जीएसटी से मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है जो 1,42,095 करोड़ है। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार नौकरी देने के काम पर लग गई है और अगले 100 दिनों में 10 हजार लोगों को नौकरी देने की तैयारियां शुरू हो गई है। देश भर में जब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं तो मुंबई में यह घट गया है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इस पर वैट घटा दिया है। पढ़िए देश की दस बड़ी खबरें.

यूक्रेन से युद्ध में भारत की मध्यस्थता से रूस को एतराज नहीं, मोदी ने कहा- शांति प्रयास को तैयार

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में उनके देश को भारत की मध्यस्थता से कोई एतराज नहीं है। लावरोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस जंग में अमेरिका के दबाव के बावजूद भारत की भूमिका निष्पक्ष रही है। लावरोव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की जिन्होंने रूसी विदेश मंत्री से कहा कि भारत शांति के प्रयास में योगदान के लिए तैयार है। मोदी ने लावरोव से कहा कि जल्द से जल्द हिंसा बंद होनी चाहिए। 

लावरोव ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और युद्ध से लेकर कच्चे तेल की आपूर्ति जैसे मसलों पर चर्चा की। लावरोव बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात करते हुए दि्ल्ली पहुंचे हैं जबकि चीन के विदेश मंत्री पिछले हफ्ते ही दिल्ली से मीटिंग करके लौटे हैं। रूसी विदेश मंत्री अमेरिका और तमाम पश्चिमों देशों के प्रतिबंधों का रूस पर असर कम से कम करने की कोशिश में एशियाई देशों की गोलबंदी में जुटे हुए हैं। अमेरिका ने गुरुवार को कहा था कि ये समय इतिहास के सही साइड में खड़े होने का है। अमेरिका के ही एक राजनयिक ने दिल्ली में यहां तक कह दिया था कि भारत ये ना सोचे कि कल को अगर चीन भारतीय सीमा में घुसता है तो उसका जूनियर पार्टनर रूस भारत की मदद करेगा।

जीएसटी कलेक्शन का बना नया रिकॉर्ड, मार्च में सरकार की कमाई 1.42 लाख करोड़ पार

जीएसटी से सरकार की कमाई में मार्च, 2022 ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सरकार को वित्त वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च में 1,42,095 करोड़ रुपए माल और सेवा कर से मिले। इससे पहले सरकार को इसी साल जनवरी में सबसे ज्यादा 1,40,986 करोड़ की आमदमी जीएसटी से हुई थी जो एक रिकॉर्ड था। मार्च ने जनवरी का वह रिकॉर्ड तो़ड़ दिया है। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि मार्च, 2022 में सीजीएसटी मद में 25830 करोड़, एसजीएसटी मद में 32378 करोड़, आईजीएसटी मद में 74470 करोड़ और उपकर मद में 9417 करोड़ रुपए जमा हुए।

योगी आदित्यनाथ 100 दिन में 10 हजार नौकरी देंगे, एंटी रोमियो स्कवॉड की ड्यूटी टाइट

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं। मंत्री परिषद के सदस्यों के बीच मंत्रालय बांटने के बाद सीएम ने सभी विभागों को 100 दिन का एक्शन प्लान बनाने कहा है जिसको वो 100 दिन बाद रिव्यू भी करेंगे। योगी ने लखनऊ में एक के बाद एक कई बैठकें ली जिनमें शासन-प्रशासन को लेकर कई फैसले हुए। अहम फैसलों में अगले 100 दिन में 10 हजार सरकार नौकरी देने का प्लान शामिल है। योगी ने भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग में अपनी ये मंशा साफ कर दी कि 100 दिन में दस हजार लोगों को नौकरी दी जाए। वहीं चैत्र नवरात्र की शुरुआत से पहले ही योगी ने मंदिर, बाजार, स्कूल-कॉलेज में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड को टाइट ड्यूटी करने का आदेश दिया है। पुलिस से साफ कहा गया है कि मनचलों से निबटने के लिए पुलिस टीम बाजार, मंदिर में लगातार तैनात रहे, गश्त लगाती रहे।

महाराष्ट्र सरकार के वैट घटाने से मुंबई में सीएनजी 6 रुपए और पीएनजी 3.50 रुपए सस्ती

पेट्रोल-डीजल के रेट तो एक सप्ताह से भी ज्यादा से लगातार बढ़ रहे हैं वहीं सीएनजी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन देश भर में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी के बढ़ते दाम के बीच मुंबई के लोगों को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट को 13.50 परसेंट से घटाकर 3 प्रतिशत करने का फैसला लिया है जिससे मुंबई में सीएनजी 6 रुपए किलो सस्ती हो गई है। पाइपलाइन के जरिए घर-घर पहुंचने वाली रसोई गैस पीएनजी भी वैट में कमी से 3.50 रुपए सस्ती हो गई है।

होटल-रेस्तरां में खाना और महंगा, कॉमर्सियल एलपीजी सिलेंडर 250 रुपए महंगा 

होटल, रेस्तरां और तमाम तरह के व्यापारिक जगहों पर इस्तेमाल में आने वाला कॉमर्सियल एलपीजी सिलेंडर 250 रुपए महंगा हो गया है। 22 मार्च को इसका रेट 8-9 रुपए कम हुआ था जब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। लेकिन 1 अप्रैल से वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 250 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। यूपी चुनाव के दौरान पेट्रोलियम सेक्टर में रेट बदला नहीं लेकिन 22 मार्च से लगातार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। सीएनजी का भी दाम बढ़ा दिया गया है। कॉमर्सियल सिलेंडर के महंगा होने का असर घर से बाहर खाने के बिल पर पड़ेगा और रेस्तरां से लेकर होटल तक के बिल बढ़ जाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस ने संसद में उठाई मेघालय में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग 

राजनीतिक तौर पर हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ दिखने वाली ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने संसद में मांग की है कि मेघायल में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाए। मेघालय में 75 प्रतिशत ईसाई आबादी है जो बहुसंख्यक हैं। राज्य में हिंदुओं की आबादी 12 फीसदी से भी कम है। राज्यसभा में टीएमसी सांसद शांता छेत्री ने शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई। छेत्री ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनाने को ही अपनी दलील बनाया जिसमें केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य सरकारें आबादी के आधार पर हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा दे सकती हैं। टीएमसी सांसद ने कहा कि मेघायल में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और संविधान के तहत अल्पसंख्यकों को मिले अधिकार उन्हें मिलने चाहिए.

दिल्ली में बस-ट्रक लेन से बाहर निकले तो पहली बार जुर्माना, दूसरी बार केस, तीसरी बार जेल

देश की सड़कों पर ज्यादातर सड़क हादसों में लापरवाह ड्राइविंग और लेन ड्राइविंग का उल्लंघन सामने आता रहा है। अब एक पहल दिल्ली से हुई है और वो यह कि बस, ट्रक समेत तमाम व्यावसायिक वाहन अपनी निर्धारित लेन में चलेंगे जो आम तौर पर सड़क के बाईं ओर होता है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की 15 सड़कों पर 1 अप्रैल से नए नियम को लागू कर दिया है जिसे लागू करने की जवाबदेही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को सौंपी गई है। नए नियम के अनुसार पहली बार लेन से बाहर पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा तो दूसरी बार खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का केस दर्ज होगा. तीसरी बार ऐसा करने पर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल होगा और वही गाड़ी चौथी बार लेन के बाहर पकड़ी गई तो गाड़ी का परमिट ही कैंसिल कर दिया जाएगा।

दूसरी गलती के बाद के मामलों में ड्राइवर को छह महीने तक की जेल की सजा भी हो सकती है। पुलिस इसे अभियान चलाकर लागू कराएगी जिसका पहला चरण 1 से 15 अप्रैल तक और दूसरा चरण 16 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस योजना को धीरे-धीरे बाकी सड़कों पर भी लागू किया जाएगा। दिल्ली से जयपुर जाने वाली हाइवे पर कहने को तो टोल है, तीन-चार लेन भी हैं लेकिन ट्रक वाले लेफ्ट से राइट तक हर लेन पर कब्जा जमाए रहते हैं जिनको ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार छोटी गाड़ियां दुर्घटना का शिकार बन जाती हैं।

कप्तानी से हटने पर भी सीएसके की फील्ड सजा रहे महेंद्र सिंह धोनी पर बरसे अजय जडेजा 

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान तो बना दिया है लेकिन फील्ड सजाने में उनका दबदबा अब भी दिखता है। सीएसके और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच में यही बात अजय जडेजा को नागवार गुजरी और उन्होंने कहा कि ये गलत है। जडेजा ने कहा कि अगर आपने कप्तानी छोड़ दी है तो फिर जिसे कप्तान बनाया है उसे मौका दो। दो ही मैच हुए हैं और ये मैच ऐसा भी नहीं था कि जीने या मरने का सवाल था। अजय ने कहा कि रविंद्र बाउंड्री पर खड़े थे और धोनी मैच चला रहे थे जो अच्छा नहीं हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स ने तीन गेंद पहले ही लक्ष्य को पार करके मैच जीत लिया। टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा ने हार के लिए खराब फील्डिंग को वजह बताया जिसमें कई कैच छूटना सबसे अहम रहा। 

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में चार्जशीट दाखिल

मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने यौन उत्पीड़न केस में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जनवरी, 2020 में एक डांसर ने गणेश के ऊपर केस किया था कि गणेश ने जबर्दस्ती उनको पॉर्न फिल्म दिखाई और उनके साथ गलत हरकत की। शिकायत करने वाली डांसर को कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन ने भी निकाल दिया। उस वक्त गणेश ही एसोसिएशन के महासचिव हुआ करते थे। अंधेरी कोर्ट में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है। आरोपपत्र दाखिल होने के बाद गणेश की मुश्किलें बढ़ेंगी। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जब नाना पाटेकर पर मी-टू कैंपेन के दौरान आरोप लगाया था तब उन्होंने आचार्य को पाटेकर का साथ देने वाला बताया था। कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी कहा था कि आचार्य ने डांसरों का शोषण किया है। हालांकि आचार्य ने तनुश्री दत्ता और सरोज खान के आरोपों का खंडन किया था। 

विवेक अग्निहोत्री बोले- माता-पिता मरे तो नहीं रोया, द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग में रोया

देश भर में चर्चा और बहस का विषय बन चुकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्म के प्रोमोशन में इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब उनकी मां की मौत हुई और जब उनके पिता का निधन हुआ, दोनों बार वो नहीं रोए थे। लेकिन द कश्मीर फाइल्स फिल्म की शूटिंग के दौरान वो फफक कर रोए। अग्निहोत्री के साथ-साथ फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने भी फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फिल्म के किरदार पुष्करनाथ की अस्पताल के बेड पर मौत का सीन फिल्माया गया है। विवेक ने इसे कश्मीरी हिंदू परिवार के मां-बाप के दुख से जोड़कर लिखा है कि सीन इतना मार्मिक था कि वो खुद को रोक नहीं सके और रो पड़े। विवेक ने लिखा है कि इस एक सीन की खातिर फिल्म देखनी चाहिए। अनुपम खेर ने भी ये वीडियो डालकर लिखा है कि जब सिनेमा की सच्चाई जिंदगी की सच्चाई बन जाती है तो आंसूओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं लेता।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख