India Top 10 News: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक समझौता, केजरीवाल का गुजरात में रोड शो, शराब पर छूट, गंगोत्री कपाट खुलने की तारीख घोषित
2 अप्रैल को भारत की 10 बड़ी खबरें। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ऐतिहासिक समझौता, यूपी की राजनीति में शिवपाल यादव के बड़े उलटफेर के संकेत, केजरीवाल की बीजेपी के गढ़ में सेंध की तैयारी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम आर्थिक समझौता हुआ है, इससे दोनों देशों के बीच व्यापार करीब दोगुना होने की संभावना है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के गढ़ गुजरात में मेगा रोड शो किया। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के साइनबोर्ड पर जो बाइडेन को चेतावनी देते हुए पोस्टर चिपका दिया गया। प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है। पढ़ें देश की बड़ी खबरें।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 'ऐतिहासिक' समझौता, कई क्षेत्रों में होगा फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आर्थिक सहयोग एवं व्यापार संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके जरिए भारतीय टेक्स्टाइल, चमड़ा, आभूषण और खेल संबंधी उत्पाद ऑस्ट्रेलिया में शुल्क रहित पहुंच सकेंगे। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डेन तेहान ने एक ऑनलाइन समारोह में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरीसन भी मौजूद रहे। इस समझौते से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है
गुजरात में केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो, साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को गुजरात पहुंचे। इस दौरान पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान भी साथ रहे। केजरीवाल ने अहमदाबाद में निकोल खोडियार माता मंदिर से बापू नगर तक रोड शो निकाला। AAP के रोड शो में मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति गाने गूंजे और तिरंगे लहराते दिखे। इससे पहले दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे और गांधीजी का चरखा चलाया।
गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी के गढ़ में सेंध मारने की योजना बना रही है। इसी रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए केजरीवाल गुजरात पहुंचे। पिछले साल AAP ने सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था।
दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के साइनबोर्ड पर पोस्टर चिपकाया, जो बाइडेन को दी चेतावनी
दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के साइनबोर्ड पर पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पोस्टर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चेतावनी दी गई है। इसमें लिखा है कि गैर भरोसेमंद बाइडेन प्रशासन भारत को धमकाना बंद करे। हमें आपकी जरूरत नहीं है। हिंदू सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
शिवपाल यादव ने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर किया फॉलो
यूपी में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल यादव बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं। हाल ही में शिवपाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेताओं को फॉलो किया है। विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने पर शिवपाल अखिलेश से नाराज बताए जा रहे हैं। बीजेपी उन्हें अपने खेमे में करके राज्यसभा भेज सकती है।
वोटिंग को अनिवार्य बनाने पर विचार, लोकसभा में बहस जारी
भारत में मतदान को अनिवार्य बनाने पर विचार किया जा रहा है। लोकसभा में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल लाए गए गैर सरकारी बिल 'अनिवार्य मतदान विधेयक 2019' पर चर्चा जारी है। कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे लोग अपने आप मतदान की ओर आकर्षित हों। वहीं, बीजेपी सांसदों का कहना है कि वोटिंग को अनिवार्य करने से लोकतंत्र मजबूत होगा।
गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स
भारतीय कारोबारी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 100 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। इनके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के दूसरे और दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स हैं।
सुशील मोदी बोले- 2025 तक बिहार के सीएम रहेंगे नीतीश कुमार
बिहार में सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी में जारी खींचतान के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार चलती रहेगी। गठबंधन में कोई विवाद नहीं है।
3 मई को खुलेंगे गंगोत्री के कपाट
उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध धाम गंगोत्री के कपाट 3 मई को खोले जाएंगे। चैत्र नवरात्र के पहले दिन तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला। इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे। इस बार अक्षय तृतीया 3 मई को आ रही है। गंगा नदी के उद्गम स्थल गंगोत्री धाम पर हर साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
द कश्मीर फाइल्स की तरह राम मंदिर संघर्ष पर भी फिल्म बनाने की मांग
फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह राम मंदिर संघर्ष पर भी मूवी बनाने की मांग उठी है। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि जिस तरह द कश्मीर फाइल्स फिल्म की तरह घाटी में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का सच सामने आया। उसी तरह राम मंदिर के लिए सालों तक चले संघर्ष पर भी फिल्म बननी चाहिए। ताकि अगली पीढ़ी को सच पता चल सके।
दिल्ली में शराब पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट
दिल्ली में शराब पर डिस्काउंट फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक निजी दुकानों में शराब की बोतलों की एमआरपी पर 25 फीसदी तक छूट दी जा सकती है। इससे पहले सरकार ने निजी शराब दुकानों द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट पर रोक लगा दी थी। हालांकि, अब फिर से ये व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब शराब दुकानों पर अल्कोहल उत्पाद पर छूट मिल सकती है।
पेट्रोल-डीजल फिर महंगा
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। शुक्रवार को कीमतों में स्थिरता के बाद शनिवार को फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई। पिछले 12 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 बार बढ़ोतरी हुई है। नई दिल्ली में पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर के पार हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।