Hindi Newsदेश न्यूज़independence day special inquilab temple in yamunanagar haryana htgp - India Hindi News

देश का इकलौता 'इंकलाब मंदिर', क्रांतिकारियों की 22 साल से हो रही पूजा

यमुनानगर में बसा हुआ यह मंदिर गुमथला नामक गांव में है। करीब 22 साल पहले यह इंकलाब मंदिर बनाया गया। यहां स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों की याद में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगते हैं।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, यमुनानगरMon, 15 Aug 2022 11:05 AM
share Share
Follow Us on
देश का इकलौता 'इंकलाब मंदिर', क्रांतिकारियों की 22 साल से हो रही पूजा

देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। सभी लोग आजादी का यह पर्व मना रहे हैं और आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को भी लोग याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश के ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में जहां क्रांतिकारियों की पूजा होती है। इस मंदिर में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई प्रतिदिन जाकर पूजा करते हैं।

दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर में बसा हुआ यह मंदिर गुमथला नामक गांव में है। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां करीब 22 साल पहले एक इंकलाब मंदिर बनाया गया। इस मंदिर का हर दिन एक उत्सव है। यहां भारत माता दिवस मनाया जाता है। यहां स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों की याद में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगते हैं।

शहीदों की याद में स्थापित भारत के इकलौते इंकलाब मंदिर में लोग शहीदों की प्रतिमाओं के आगे झुकते हैं वहीं शहीदों के परिजन भी यहां आते हैं। शहीद मंगल पांडे के वंशज देवीदयाल पांडे व शीतल पांडे भी यहां आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह, आरएसएस के इंद्रेश कुमार, पूर्व राज्य मंत्री करण देव कंबोज, फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य आर मोहम्मद भी यहां आ चुके हैं।

इस मंदिर में राजगुरु, शहीद सुखदेव, शहीदे आजम भगत सिंह, लाला लाजपत राय, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भीम राव अम्बेडकर, अशफाक उल्ला खान की जन्मदिन और पुण्यतिथि पर उत्सव मनाया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इंकलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह का कहना है कि ऐसा मंदिर पूरे देश में नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें