Hindi Newsदेश न्यूज़imd weather today forecast heatwave conditions in delhi but rain in many states - India Hindi News

दिल्ली-NCR में होली से पहले ही तेज गर्मी से बीमार पड़ रहे लोग, पर इन राज्यों में बारिश देगी बड़ी राहत

मार्च की शुरुआत में ही दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सुबह और शाम तापमान में अचानक गिरावट और दोपहर के वक्त धीमी हवा और तेज धूप के चलते गर्मी हो रही है। हालांकि कुछ राज्यों में बारिश राहत देगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 05:31 AM
share Share

मार्च महीने की शुरुआत में ही दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सुबह और शाम तापमान में अचानक गिरावट और दोपहर के वक्त धीमी हवा और तेज धूप के चलते गर्मी हो रही है। एक ही दिन के मौसम में इस तरह अप्रत्याशित बदलाव के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में भी लोग बीमारी से परेशान हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने इसे H3N2 वैरिएंट इन्फ्लुएंजा वायरस बताया है। दिल्ली समेत कई शहरों से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में हैं। कई मामलों में तो बुखार दो सप्ताह तक लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। 

डॉक्टरों का कहना है कि इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों को दो से तीन दिन तेज बुखार, शरीर दर्द और सिर दर्द का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा गले में इन्फेक्शन की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक तरफ मौसम बदलने से ऐसा हो रहा है तो वहीं प्रदूषण से यह समस्या कोढ़ में खाज जैसी हो जा रही है। यही नहीं कई जगहों पर तो कफ सिरप और पैरासिटामोल जैसी दवाओं की भी कमी देखी जा रही है। हालांकि होली के मौके पर कई राज्यों में लोगों को राहत मिलने के भी आसार हैं।

MP समेत इन राज्यों में अच्छी बारिश से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग का कहना है कि होली से पहले मध्य प्रदेश के 22 से 23 जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, में भी बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ होने वाली यह बारिश लोगों को इन राज्यों में गर्मी से राहत दिला सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को यह बारिश होगी। सोमवार और मंगलवार को जोधपुर और बीकानेर में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह यह परिवर्तन आ सकता है।

हवा की स्पीड कम होने से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी
हालांकि दिल्ली के मौसम की बात करें तो गर्मी आने वाले दिनों में तेज हो सकती है। रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत से 4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री रहा, जो तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसकी वजह यह है कि आने वाले दिनों में हवा की गति कम हो सकती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख