Hindi Newsदेश न्यूज़IMD Updates: Monsoon likely to start withdrawing in first week of September - India Hindi News

सामान्य समय से पहले वापस लौट जाएगा मॉनसून, IMD ने बताया कब से होगी शुरुआता

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में 28 सितंबर, 2019 में 9 अक्टूबर, 2018 में 29 सितंबर, 2017 में 27 सितंबर और 2016 में 15 सितंबर को मॉनसून की वापसी शुरू हुई। लेकिन इस साल 15 दिन पहले हो सकता है।

एजेंसी नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 03:58 PM
share Share

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है, जो सामान्य तिथि से लगभग एक पखवाड़ा पहले होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वास्तविक वापसी में कुछ दिनों का हेरफेर रहता है। 

आईएमडी ने गुरुवार को अपने पूर्वानुमान में कहा, 'एक सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने के आसार हैं।' पूरे देश में मॉनसून की बारिश सामान्य से नौ फीसदी अधिक रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों ने लंबी अवधि के औसत के हिसाब से करीब 40 फीसदी कमी दर्ज की है, जिससे किसान मुश्किल में हैं।

यूपी में औसत से 44 फीसदी कम बारिश

उत्तर प्रदेश और मणिपुर में लंबी अवधि के औसत से 44 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है, इसके बाद बिहार (41 फीसदी), दिल्ली (28 फीसदी), त्रिपुरा और झारखंड (26 फीसदी प्रत्येक) का स्थान है। इस बार, 18 अगस्त तक किसानों ने 343.7 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 30.92 लाख हेक्टेयर और समीक्षाधीन अवधि के लिए सामान्य बुआई से 53.36 लाख हेक्टेयर कम है।

इन राज्यों में धान की बुआई की कम सूचना

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से धान की बुआई के क्षेत्र के लिए कम कवरेज की सूचना मिली है, जो देश के 'चावल का कटोरा' माने जाते हैं। मूसलाधार बारिश के कारण दलहन, विशेष रूप से अरहर और मूंगफली की बुआई में भी गिरावट आई है।

एक जून से 30 सितंबर तक चलता है मॉनसून

मौसम कार्यालय के अनुसार मॉनसून का मौसम एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर को समाप्त होता है। पिछले साल, मॉनसून ने वापसी के चरण में छह अक्टूबर को प्रवेश किया, जो 17 सितंबर की सामान्य तिथि से 19 दिन बाद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख