IMD Rain Alerts torrential rains in UP-Bihar for next 2 days clouds will rain in Delhi too Know Rain Forecast - India Hindi News यूपी-बिहार में अगले 2 दिनों तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़IMD Rain Alerts torrential rains in UP-Bihar for next 2 days clouds will rain in Delhi too Know Rain Forecast - India Hindi News

यूपी-बिहार में अगले 2 दिनों तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Tue, 11 Oct 2022 06:13 AM
share Share
Follow Us on
यूपी-बिहार में अगले 2 दिनों तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल

IMD Rain Forecast: बीते रविवार को दिल्ली में मूसलाधार बारिश हुई। 24 घंटे के अंतराल में 74 मिमी बारिश हुई थी। सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम एजेंसी ने अपने पूर्वानुमान में अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों के दौरान कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11-12 अक्टूबर को भी उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

इसके अलावा 12 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश के आसार हैं। अगले दो दिनों तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। 

दिल्ली में बारिश से पारा गिरा, यातायात जाम से जूझे लोग
राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के कारण सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है। वहीं, शहर में जलभराव के कारण लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है। शहर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से न केवल तापमान में गिरावट हुई है बल्कि जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम गई।