IAF friendship in the sky fills fuel for Egypt Air Force planes in air viral video - India Hindi News IAF की आसमान में दोस्ती, हवा में ही भरा इजिप्ट एयरफोर्स के फाइटर प्लेन का फ्यूल; VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश NewsIAF friendship in the sky fills fuel for Egypt Air Force planes in air viral video - India Hindi News

IAF की आसमान में दोस्ती, हवा में ही भरा इजिप्ट एयरफोर्स के फाइटर प्लेन का फ्यूल; VIDEO

ब्राइट स्टार युद्ध अभ्यास में भारतीय वायुसेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल हैं। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बल के कर्मी भी शामिल हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, काहिराTue, 12 Sep 2023 12:13 PM
share Share
Follow Us on
IAF की आसमान में दोस्ती, हवा में ही भरा इजिप्ट एयरफोर्स के फाइटर प्लेन का फ्यूल; VIDEO

इजिप्ट में चल रहे ब्राइट स्टार-23 अभ्यास के दौरान हवा में रहते हुए भारतीय वायुसेना के एक विमान ने इजिप्ट वायुसेना के विमान में ईंधन भरा। जिसका वीडियो अब सामने आया है। भारतीय वायुसेना का टैंकर विमान IL-78 ने इजिप्ट ब्राइट स्टार-23 अभ्यास में हिस्सा लिया। एएनआई ने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर हवा में ईंधन भरने का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि IL-78 विमान इजिप्ट के राफेल विमान में ईंधन भर रहा है। वीडियो में इजिप्ट का मिग 29 एम और भारत का मिग 29 यूपीजी भी नजर आ रहा है।

भारतीय वायु सेना की टुकड़ी 29 अगस्त को इजिप्ट के अलेक्जेंड्रिया पहुंची। दोनों देशों के बीच अभ्यास 30 अगस्त को शुरू हुआ। विशेष रूप से, अभ्यास के लिए पहुंची टुकड़ी में लगभग 550 कर्मी शामिल हैं, इसके साथ ही किसी विदेशी अभ्यास के लिए तैनात सबसे बड़ी टुकड़ी में से एक है।

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी केयर (पश्चिम) एयर बेस पर द्विवार्षिक बहुपक्षीय त्रि-सेवा अभ्यास में भाग लेगी। रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभ्यास 16 सितंबर को समाप्त होगा। इस अभ्यास में अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर जैसे अन्य देशों के रक्षा बल भी शामिल होंगे।

यहां देखें वीडियो

ब्राइट स्टार अभ्यास में भारतीय वायु सेना की टुकड़ी

भारतीय वायुसेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल हैं। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बल के कर्मी भी शामिल हैं। अभ्यास में नंबर 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कार्मिक भी भाग लेंगे। भारतीय वायुसेना परिवहन विमान भारतीय सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट प्रदान करेगा।

भारत और इजिप्ट एक दूसरे के साथ असाधारण संबंध और गहरा सहयोग साझा करते हैं। 1960 के दशक में दोनों देशों ने संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान के विकास का कार्य किया। प्रधानमंत्री, भारतीय रक्षा मंत्री और दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों की इजिप्ट की हालिया यात्राओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ावा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।