रायबरेली या वायनाड के सवाल पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज- इंसान हूं, भगवान फैसले नहीं कराते
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हैं क्योंकि मैं भगवान नहीं हूं बल्कि इंसान हूं। मुझे भगवान ने नहीं भेजा है और न ही नरेंद्र मोदी की तरह भगवान मुझसे कोई फैसला कराते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के दौरे पर हैं। बुधवार को वह केरल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस भ्रम में हूं कि आखिर रायबरेली सीट छोड़ दूं या फिर वायनाड से इस्तीफा दूं। उन्होंने अपने भ्रम को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं भगवान नहीं। मुझे भगवान ने नहीं भेजा है और न ही नरेंद्र मोदी की तरह भगवान मुझसे कोई फैसला कराते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे भगवान तो इस देश के गरीब लोग ही हैं। वे ही मुझे बताते हैं कि क्या करना चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे सामने पसोपेश की स्थिति है। मुझे वायनाड का सांसद रहना चाहिए या फिर रायबरेली का? दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री की तरह भगवान मुझे कुछ नहीं बताते। मैं एक इंसान हूं।' राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि मुझे भगवान ने भेजा है। उनसे ही मुझे शक्ति, शुद्ध हृदय और प्रेरणा मिली है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी तो परमात्मा की बात करते हैं। उनका परमात्मा अडानी और अंबानी के लिए उनसे फैसले कराता है। उनके अद्भुत परमात्मा ने ही उनसे कहा कि बॉम्बे, लखनऊ के एयरपोर्ट और अब पावर प्लांट अडानी को दे दो। भगवान ने ही उनसे अग्निवीर जैसी स्कीम बनवा ली।
कांग्रेस लीडर ने कहा कि मेरे पास ऐसी सुविधा नहीं है कि भगवान से बात हो और वह आदेश दें। उन्होंने कहा कि मेरे लिए एकदम साधारण सी बात है कि वायनाड के लोग ही भगवान हैं। भारत के लोग ही भगवान हैं। मैं इन लोगों से जाकर मिलता हूं और बात करता हूं। मेरे भगवान बता देते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा कि नरेंद्र मोदी ने पहले 400 पार का नारा दिया। वह गायब हुआ तो फिर 300 की बात करने लगे। इसके बाद कहा कि मैं जैविक रूप से पैदा नहीं हुआ। मैं कोई फैसले नहीं लेता। मुझे परमात्मा ने यहां भेजा है और वही मेरे फैसले लेता है।
रायबरेली और वायनाड में बड़े अंतर से जीते हैं राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी ने इस बार वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था। वह दोनों ही जगहों पर जीतने में कामयाब रहे हैं। रायबरेली में उन्हें 3 लाख 90 हजार वोटों से जीत मिली। इसके अलावा वायनाड सीट से वह 3,64,422 वोटों से जीतने में सफल रहे। अब उन्हें किसी एक सीट से इस्तीफा देना होगा। बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में भी दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह अमेठी से हार गए थे। हालांकि वायनाड से उन्हें जीत मिली थी।