Hindi Newsदेश न्यूज़how suchana seth killed son and packed his body in bag she tells to police - India Hindi News

कपड़ों के बीच कैसे सजा दिया बेटे का शव, हत्यारी CEO मां ने मौके पर ले जाकर पुलिस को सब कुछ बताया

सूचना ने बच्चे की हत्या के बाद उसका शव कपड़ों के बीच रखा और फिर उसे बैग में डाल दिया। ऐसा उसने इसलिए किया था ताकि किसी को अंदाजा न लग सके कि बैग में क्या है। उसने पुलिस को मौके पर ले जाकर बताया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 05:23 PM
share Share

गोवा ले जाकर होटल में अपने बेटे की हत्या करने वाली सीईओ मां सूचना सेठ अपने सारे राज पुलिस के आगे उगल रही है। बेटे की हत्या से जुड़े सवालों पर शुरुआत में चुप्पी साधे रहने वाली सूचना सेठ ने बताया है कि वह कैसे अपने बेटे को मारकर उसे बैग में भरकर ले गई थी। गोवा पुलिस की एक टीम को वह मौका-ए-वारदात पर ले गई। वहां सीन रीक्रिएट किया गया और सूचना सेठ ने बताया कि कैसे उसने बेटे के शव को पहले कपड़ों में लपेटा और फिर बैग में भर लिया। उसने शव को कपड़ों के बीच इसलिए रखा था ताकि किसी को आभास न होने पाए। 

सूचना सेठ ने पुलिस से पूछताछ में यह भी माना है कि वह आत्महत्या करने वाली थी। इसके लिए उसने अपनी कलाई काटने की कोशिश की थी। पुलिस उसे अस्पताल भी लेकर गई थी, जहां कलाई पर लगे जख्मों के लिए मरहम पट्टी कराई गई। इस बीच सूचना सेठ के पति वेंकट रमन भी गोवा में ही बने हुए हैं। बेटे की हत्या की खबर मिलने पर वह इंडोनेशिया के जकार्ता से लौटे थे। उन्होंने ही बेटे का अंतिम संस्कार किया था। उन्होंने पुलिस को 4 पन्नों में बयान जारी किया है और बताया है कि उनके पत्नी से कैसे रिश्ते थे। यही नहीं तलाक से जुड़े मामलों की भी उन्होंने पूरी जानकारी दी थी। 

यही नहीं वेंकट रमन ने बेटे की कस्टडी को लेकर अदालत में क्या हुआ, इसके बारे में भी बताया है। दरअसल सूचना सेठ की ओर से लिखा एक नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने आईलाइनर से 6 लाइनें एक टिश्यू पेपर पर लिखी थीं। उसने लिखा था कि मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। माना जा रहा है कि उसने कस्टडी की जंग को लेकर यह बात लिखी थी। दरअसल अदालत ने आदेश दिया था कि वेंकट रमन अपने बेटे से सप्ताह में एक दिन मिल सकते हैं और उससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

5 दिन के लिए हिरासत में भेजी गई सूचना सेठ

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूचना सेठ इस बात से खफा थी। वह अपने पति से मिलना नहीं चाहती थी। इसके अलावा बेटे का भी पति से मिलना उसे पसंद नहीं था। ऐसे में उसने अपने बेटे का ही कत्ल कर दिया। अपुष्ट खबरों में तो यहां तक दावा किया गया है कि बेटा अपने पिता जैसा ही दिखता था। इस बात से वह गुस्से में रहती थी और बेटे का कत्ल ही कर दिया। इस बीच गोवा की बाल अदालत में सोमवार को सुनवाई के लिए सूचना सेठ को पेश किया गया। वहां से उसे 5 महीनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें