Hindi Newsदेश न्यूज़Himachal election congress president of Congress hundreds dead bodies pakistan Ramjanmabhoomi security UP civic elections updates

पाकिस्तान में अस्पताल की छत पर मिले शवों से हड़कंप, UP निकाय चुनाव में जीत का BJP प्‍लान तैयार, टॉप 5 खबरें

हिमाचल में कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा के चेहरे पर निर्भर नजर आ रही है। शुक्रवार को उन्होंने रैली से चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। वह राज्य में जल्दी तीन और रैलियां भी कर सकती हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 02:38 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ राजनीतिक दल भी चुनावी परीक्षा देने के लिए तैयार हो गए हैं। भाजपा के पास सत्ता बचाए रखने की चुनौती है। वहीं, कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटना चाहती है। इस बीच आम आदमी पार्टी भी दोनों ही दलों के लिए चुनौती के तौर पर सामने आई है। राज्य में हर पांच साल में सरकार के बदलने का रिवाज देखा गया है। भाजपा इस बार रिवाज बदलने का दावा कर रही है। पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...

हिमाचल 3 हफ्ते में कैसे जिताएगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष?
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को पार्टी को नया प्रमुख मिलेगा। इधर, भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख 12 नवंबर तय की है। इस लिहाज से नए कांग्रेस अध्यक्ष के सामने पहली ही चुनौती से पार पाने के लिए कुछ हफ्तों का समय रह जाएगा। इधर, वायनाड सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो' यात्रा से भी चुनावी राज्य में खास मदद मिलने की संभावना कम है। पूरी खबर पढ़ें...

पाकिस्तान में अस्पताल की छत पर मिलीं 200 से ज्यादा लाशें
पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक अस्पताल की छत से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिली हैं। सरकार ने निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों शव अस्पताल की छत पर बने कमरे में पाए गए। वहीं, सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक सैकड़ों शव हॉस्पिटल की छत से बरामद हुए हैं। इनमें से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। पूरी खबर पढ़ें...

UPSSF सम्‍भालेगी रामजन्‍मभूमि की सुरक्षा की कमान
अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा के लिए गठित उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) में सेनानायक समेत कुल 1155 अधिकारी और कर्मचारी होंगे। पहले यूपीएसएसएफ की केवल 5 वाहिनियों के गठन का निर्णय लिया गया था। बाद में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में हुई एक बैठक में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा के लिए इसकी एक अतिरिक्त वाहिनी के गठन का फैसला किया गया। पूरी खबर पढ़ें...

यूपी निकाय चुनाव में जीत का बीजेपी प्‍लान तैयार
भाजपा ने निकाय चुनाव की तैयारियों का खाका खींच दिया है। पार्टी प्रदेश के तमाम शहरी निकायों में सरकार बनाने को नवंबर के अंत तक हर दरवाजा खटखटाएगी। इस दौरान पुरानी वोटर लिस्ट से मिलान करते हुए हर घर में नये वोटर खोजे जाएंगे। उनके नाम लिस्ट में शामिल कराएंगे। पूरी खबर पढ़ें...

T20 वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमों के खिलाड़ियों के नाम फाइनल
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने सभी 16 टीमों को अंतिम रूप दे दिया है। आईसीसी की डेडलाइन से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश की टीम में बदलाव देखने को मिला है। हालांकि, अभी भी एक दिन बाकी है, लेकिन शायद ही कोई बदलाव आगे होगा। पूरी खबर पढ़ें...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें