Hindi Newsदेश न्यूज़High Courts entry in Chandigarh Mayor election dispute sought reply from administration in three days - India Hindi News

चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद में हाईकोर्ट की एंट्री, प्रशासन से तीन दिनों में मांगा जवाब

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के मुद्दे को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। अदालत ने इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम से तीन हफ्तों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 31 Jan 2024 12:57 PM
share Share

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के मुद्दे को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। अदालत ने इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम से तीन हफ्तों के भीतर रिपोर्ट तलब की है। गठबंधन की तरफ से धांधली के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही चुनाव अधिकारी पर सवाल उठाए गए हैं। मंगलवार को घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी उम्मीवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की थी।

आम आदमी पार्षद कुलदीप कुमार ने बैलेट पेपर में छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस संबंध में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की अनुमति दे दी थी। कुमार के आरोप थे कि उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन में यह चुनाव हुआ है। साथ ही उन्होंने नए चुनाव कराने की अपील की है।

याचिका में प्रिसाइडिंग ऑफिसर पर भी सवालिया निशान लगाए गए थे। याचिका में कहा गया था, 'अधिकारी के सामने तीन टोकरियां थीं। इनमें से एक आप के उम्मीदवार, एक भाजपा के उम्मीदवार और तीसरी अवैध मतों के लिए थी। वीडियोग्राफी से भी यह साफ हो गया है कि अधिकारी ने सिर्फ कंफ्यूजन बनाने के लिए एक टोकरी के मतों को दूसरी में मिला दिया। इस दौरान उन्होंने जालसाजी और छेड़छाड़ कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया है।'

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में नए चुनाव कराने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था। खास बात है कि इससे पहले उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ प्रशासन से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ऑफ चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तीन पदों पर 30 जनवरी को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे।

साथ ही चंडीगढ़ पुलिस को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि  निगम के दफ्तर के बाद चुनाव प्रक्रिया के दौरान और बाद में कोई हंगामा ना हो।

भाजपा ने जीते तीनों पद
भाजपा ने मंगलवार को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में जीत हासिल की और तीन शीर्ष पदों पर कब्जा बरकरार रखा। इसे साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिये झटके के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की। सोनकर को 16 मत मिले जबकि कुमार के पक्ष में 12 मत आए। आठ मतों को अवैध घोषित कर दिया गया। भाजपा के उम्मीदवार कुलजीत संधू ने वरिष्ठ उप महापौर और राजिंदर शर्मा उप महापौर पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें