Hindi Newsदेश न्यूज़Haryana Anil Vij sarcastic jibe AAP Somnath Bharti should shave his head - India Hindi News

'सोमनाथ भारती को मुंडवा लेना चाहिए अपना सिर', AAP नेता पर अनिल विज का तंज

अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'सोमनाथ भारती को अब अपना सिर मुंडवा लेना चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 June 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती पर रविवार को निशाना साधा। विज ने कहा कि भारती को अपना सिर मुंडवा लेना चाहिए, क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वह एग्जिट पोल पर न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत कर रहे थे। अनिल विज ने कहा, 'एग्जिट पोल से ऐसे रुझान मिल रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनने वाली है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में अभी भी अंतर है, हम तो 400 के पार जाने वाले हैं।' पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में हम सभी 10 सीटें जीतने जा रहे हैं। 

अनिल विज ने इस दौरान आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'सोमनाथ भारती को अब अपना सिर मुंडवा लेना चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।' दरअसल, आप लीडर ने शनिवार को कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। भारती ने कहा, 'अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मेरी बात याद रखना। चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।'

'विपक्षी इंडिया गठबंधन की 295 से अधिक सीटों पर होगी विजय'
इस बीच, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार इंडिया गठबंधन केंद्र में मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को एग्जिट पोल आए। इनमें प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। केजरीवाल ने दावा किया कि लोगों से मिली प्रतिक्रिया के मुताबिक विपक्षी गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर विजयी रहेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया मजबूत और स्थिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को केवल 220 सीटें मिलेंगी जबकि राजग को 235 सीटें मिलेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें