Gyanvapi Masjid survey news know about five women who are petitioners - India Hindi News जानें- कौन हैं वे 5 महिलाएं, जिनकी अर्जी पर शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश NewsGyanvapi Masjid survey news know about five women who are petitioners - India Hindi News

जानें- कौन हैं वे 5 महिलाएं, जिनकी अर्जी पर शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे

न महिलाओं ने मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरा स्थल पर प्रार्थना की अनुमति मांगी है। इनमें कोई ब्यूटी पार्लर चलाता है तो कोई गृहिणी। सिर्फ दो महिलाएं ऐसी हैं जिनका हिन्दू संगठनों से संबंध है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 May 2022 07:16 PM
share Share
Follow Us on
जानें- कौन हैं वे 5 महिलाएं, जिनकी अर्जी पर शुरू हुआ ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे

वाराणसी में विवादित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे की रिपोर्ट दो दिनों के भीतर कोर्ट में जमा की जानी है। मंगलवार को कोर्ट ने अपने फैसले में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को सर्वे से बाहर कर दिया है। अब मस्जिद का सर्वे विशाल सिंह और अजय सिंह करेंगे। ज्ञानवासी मस्जिद को कोर्ट में ले जाने वाली पांच महिलाएं हैं। इन महिलाओं ने मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरा स्थल पर प्रार्थना की अनुमति मांगी है। इनमें कोई ब्यूटी पार्लर चलाता है तो कोई गृहिणी। सिर्फ दो महिलाएं वे हैं जिनका हिन्दू संगठनों से संबंध है। आइए जानते हैं इन महिलाओं को... 

इन महिला याचिकाकर्ताओं में एक दिल्ली की रहने वाली हैं और बाकी चार महिलाएं वाराणसी की हैं। इन महिलाओं ने अपनी याचिकामें परिसर के अंदर 'शृंगार गौरी स्थल' पर प्रार्थना करने की अनुमति मांगी है। जिसके बाद सिविल जज (सीनियर डिवीजन) वाराणसी ने वीडियोग्राफिक निरीक्षण का आदेश दिया। जबकि मस्जिद प्रबंधन समिति ने इस पर आपत्ति जताई है, स्थानीय अदालत ने निर्देश दिया कि निरीक्षण आगे बढ़ेगा और 19 मई तक रिपोर्ट पेश की जाएगी।

कोर्ट में याचिका डालनी वाली महिलाओं में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक वाराणसी में रहती हैं और मामले की हर सुनवाई के दौरान मौजूद रही हैं। यह सुनवाई अगस्त 2021 में शुरू हुई थी। पांचवीं महिला और मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह दिल्ली में रहती हैं और अभी तक कोर्ट की सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहीं।

राखी सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ से जुड़ी हैं, जिसके अध्यक्ष उनके चाचा जितेंद्र सिंह हैं। सनातन संघ के चलते राखी सिंह की पहचान लक्ष्मी, सीता साहू, मंजू और रेखा पाठक से हुई थी। विश्व वैदिक सनातन संघ के यूपी संयोजक संतोष सिंह का कहना है कि संगठन ने वाराणसी की चार महिलाओं के साथ समन्वय किया और अगस्त 2021 में ज्ञानवापी याचिका दायर करने के लिए उन्हें एक साथ लाया गया। 

65 वर्षीय लक्ष्मी देवी के पति और वाराणसी में विहिप के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सोहन लाल आर्य का दावा है कि उन्होंने ही "पांच महिलाओं (याचिकाकर्ताओं) को प्रेरित किया और एक साथ लाए"। आर्य, जो बचपन से आरएसएस से जुड़े होने का दावा करते हैं, ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उन्होंने 1985 में वाराणसी की एक अदालत में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले के बारे में अपनी पहली याचिका दायर की थी। इस बार उन्होंने महिलाओं को सामने रखने का फैसला लिया। ये महिलाएं परिसर में देवी मां के श्रृंगार स्थल पर प्रार्थना करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने चार महिलाओं को चुना क्योंकि मुझे याचिका दायर करने के लिए उनकी आवश्यकता थी। मेरे पास और कोई नाम नहीं था, इसलिए मैंने उन्हें चुना।"

क्या है वैदिक सनातन संघ
विश्व वैदिक सनातन संघ की स्थापना 2018 में की गई थी। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इसका मुख्यालय है और नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में एक-एक कार्यालय भी। संगठन ने नई दिल्ली की एक अदालत में कुतुब मीनार की स्थिति पर भी मामला दर्ज किए हैं। साथ ही मथुरा की एक अदालत में कृष्ण जन्मस्थान के संबंध में जिसमें एक मस्जिद के साथ विवाद भी शामिल है।

पांच याचिकाकर्ताओं में से एक सीता साहू हैं जो बताती हैं कि “हम चारों महिलाएं एक सत्संग में मिले और याचिका दायर करने का फैसला लिया। राखी सिंह ने हमसे यह कहते हुए संपर्क किया कि वह याचिका का हिस्सा बनना चाहती हैं, इसलिए हमने उन्हें भी शामिल किया।

कौन है राखी सिंह
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे को लेकर मुख्य याचिकाकर्ता दिल्ली की राखी सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ की संस्थापक सदस्य हैं। सिंह मामले में किसी भी सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुई हैं। संगठन के यूपी संयोजक संतोष सिंह कहते हैं कि राखी सिंह "हिंदुत्व के लिए काम करने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह कई बार वाराणसी आ चुकी हैं और देवी मां श्रृंगार गौरी की उपासक हैं।"

गृहिणी हैं लक्ष्मी देवी
लक्ष्मी देवी के पति विहिप नेता सोहन लाल आर्य का कहना है कि वह एक गृहिणी हैं जो कभी किसी संगठन या संगठन से नहीं जुड़ी। "वह मुश्किल से कभी घर छोड़ती है," वह कहते हैं, जिसमें अदालत की सुनवाई में आना भी शामिल है। दंपति वाराणसी के महमूरगंज इलाके में रहता है।

जनरल स्टोर की मालिक सीता साहू
विवाहिता सीता साहू ज्ञानवापी परिसर से महज 2 किमी दूर वाराणसी के चेतगंज इलाके में अपने घर से एक छोटा सा जनरल स्टोर चलाती हैं। वह भी कभी किसी संगठन या संगठन से नहीं जुड़ी। वह कहती हैं, "हम हिंदू धर्म के लिए काम कर रहे हैं और याचिका दायर की है क्योंकि हमें मंदिर में अपनी देवी की ठीक से पूजा करने की अनुमति नहीं है"।

ब्यूटी पार्लर चलाती हैं मंजू
मंजू व्यास ज्ञानवापी परिसर से 1.5 किमी दूर अपने घर से एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और किसी भी संगठन या संगठन की सदस्य या पदाधिकारी नहीं हैं। अपने छोटे व्यवसाय के अलावा, वह अपने परिवार की देखभाल करती है। वह कहती हैं कि उनकी रुचि सिर्फ श्रृंगार गौरी स्थल पर प्रार्थना करने में है।

कौन है रेखा पाठक
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के समीप ही स्थित हनुमान पाठक क्षेत्र की निवासी रेखा पाठक भी गृहिणी हैं। वह कहती हैं कि वह अपनी देवी के लिए याचिका का हिस्सा बनीं। “मुझे बुरा लगा कि मंदिर में पूजा के लिए जाने वाली महिलाओं को बैरिकेडिंग के पार जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए मैं याचिका का हिस्सा बनी। याचिका दायर करने का निर्णय हमने मंदिर के एक सत्संग के दौरान लिया क्योंकि हम सभी देवी मां की पूजा करते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।