विरोध में नरम हुई शी जिनपिंग सरकार, गुजरात में आज थमेगा प्रचार; पढ़े मॉर्निंग ब्रीफ
चीन की शी जिनपिंग सरकार जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने को तैयार हो गई है। उधर, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अब एप्पल कंपनी को घेरना शुरू कर दिया है। सुबह की बड़ी खबरें...

चीन की शी जिनपिंग सरकार जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने को तैयार हो गई है। उधर, ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अब एप्पल कंपनी को घेरना शुरू कर दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनावी शोर आज शाम को खत्म हो जाएगा। टीटीपी आतंकी संगठन ने अपने लड़ाकों से पाकिस्तान में कहीं भी हमले करने का आदेश दिया है। सुबह की पांच बड़ी खबरें पढ़ें।
विरोध में नरम शी सरकार
चीन की शी जिनपिंग सरकार जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने को तैयार हो गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाई गई इस सख्त नीति में कुछ अहम बदलाव किये जाने की खबर है। बता दें कि कुछ दिनों में चीन में आम नागरिक सड़क पर उतर आए हैं और शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो के नारे लगा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।
एलन मस्क का APPLE पर बड़ा दावा
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अब एप्पल कंपनी को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि एप्पल ने उन्हें एप स्टोर ट्विटर पर रोक लगाने की धमकी दी है। हालांकि गैजेट बनाने वाली कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, एलन मस्क ने भी धमकी के पीछे की वजह साफ नहीं की है। पूरी खबर पढ़ें।
गुजरात में आज थमेगा पहले चरण का शोर
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए चुनावी शोर आज शाम को खत्म हो डाएगा। पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरी खबर पढ़ें।
पाकिस्तान में हाई अलर्ट, टीटीपी ने हमलों के आदेश दिये
तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तान में शहबाज सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म होने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही इस प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने अपने लड़ाकों से पाकिस्तान में कहीं भी हमले करने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
चेतन शर्मा की जगह कौन होगा टीम इंडिया का नया चयनकर्ता
बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह, सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने बीसीसीआई के सीनियर चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने आवेदन किया है या नहीं। क्योंकि कईयों का मानना है कि अगर वो आवेदन करते हैं तो उनका चयन समिति का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। पूरी खबर पढ़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।