Hindi Newsदेश न्यूज़gautam adani financial times report congress leader rahul gandhi news coal prices - India Hindi News

32 हजार करोड़ की चोरी; अडानी पर राहुल का नया आरोप, बताया INDIA की सरकार आई तो क्या होगा

राहुल ने आरोप लगाए कि अडानी समूह गलत कीमत दिखाकर ज्यादा पैसा वसूल रहा है। उन्होंने कहा, 'अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, तो उसका रेट बदल जाता है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 01:27 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कारोबारी गौतम अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले पर सफाई पेश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट का हवाला देकर कारोबारी समूह के मुखिया पर 32 हजार करोड़ रुपये की 'चोरी' के आरोप लगाए हैं।

क्या आरोप
राहुल ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट दिखाकर आरोप लगाए हैं कि अडानी समूह गलत कीमत दिखाकर ज्यादा पैसा वसूल रहा है। उन्होंने कहा, 'अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, तो उसका रेट बदल जाता है। डबल हो जाता है। ऐसे तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये अडानी जी ने जनता की जेब से निकाला है। कैसे? कोल प्राइस को गलत दिखाकर यहां बिजली के दामों को बढ़ाकर।'

राहुल इससे पहले भी 20 हजार करोड़ की चोरी के आरोप अडानी समूह पर लगा चुके हैं।

सरकार बनी तो अडानी कर पाएंगे कारोबार?
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सवाल पूछा गया कि I.N.D.I.A की सरकार पर आने पर अडानी कारोबार कर पाएंगे या नहीं? क्या सरकार उनकी जांच कराएगी? इस पर वायनाड सांसद ने कहा, 'बिल्कुल करवाएंगे। यह अडानी जी की बात नहीं है...। कोई भी 32 हजार करोड़ रुपये चोरी करेगा, तो उसकी जांच होगी।'

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
राहुल ने आरोप लगाए हैं कि अडानी जी की 'रक्षा प्रधानमंत्री कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'पीएम अडानी जी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। हमने संसद से जनसभाओं तक यह बात उठाई।' उन्होंने कहा, '...अडानी जी को सुरक्षा दी जा रही है, वह सिर्फ एक व्यक्ति दे सकता है और दूसरा कोई नहीं दे सकता...। मैं प्रधानमंत्री की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उनसे कह रहा हूं की सफाई दीजिए...।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें