Hindi Newsदेश न्यूज़France will bring a proposal against Masood Azhar in two days

PULWAMA TERROR ATTACK: फ्रांस मसूद अजहर के खिलाफ दो दिन में प्रस्ताव लाएगा

भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जेग्लर ने गुरुवार को कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए दो दिन के...

एजेंसी बेंगलुरु।Fri, 22 Feb 2019 01:01 AM
share Share

भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जेग्लर ने गुरुवार को कहा कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए दो दिन के भीतर प्रस्ताव लाएगा। 

जेग्लर ने बेंगलुरु के एयरो शो के दौरान कहा कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए फ्रांस निरंतर प्रयासरत है। यह दूसरी बार है जब फ्रांस संयुक्त राष्ट्र संघ में यह मुद्दा उठाएगा।

इससे पहले फ्रांस ब्रिटेन और अमेरिका के सहयोग से 2017 में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव रख चुका है, लेकिन चीन के विरोध के बाद उसे कामयाबी नहीं मिली थी। पिछले दस सालों में इस तरह का यह चौथा प्रस्ताव होगा जो संयुक्त राष्ट्र संघ में पेश किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2009 और पठानकोट हमले के बाद 2016 में भारत आतंकी मसूद को लेकर यूएन जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें