Hindi Newsदेश न्यूज़former RAW chief said attack on Pulwama is not work of any individual

रॉ के पूर्व प्रमुख ने कहा, पुलवामा हमला किसी एक व्यक्ति का काम नहीं

रिसर्च एडं एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समूह का काम है। सूद ने घटना के लिए सुरक्षा में खामियों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम हैदराबाद। Mon, 18 Feb 2019 01:28 AM
share Share

रिसर्च एडं एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकवादी हमला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समूह का काम है। सूद ने घटना के लिए सुरक्षा में खामियों को भी जिम्मेदार ठहराया। 

सूद ने कहा, इस प्रकार की घटना सुरक्षा में कहीं किसी प्रकार की खामी के बिना नहीं होती। आतंकियों को वाहनों की आवाजाही के बारे में जनकारी थी। भारत को इस पर क्या जवाब देना चाहिए? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,यह कोई बॉक्सिंग मैंच नहीं है। मुक्के के बदले मुक्का नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि समय और स्थान का चुनाव सुरक्षा बल करेंगे।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, चीन पाकिस्तान के अनुरोध पर ऐसा कर रहा है। जब मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र में केवल चीन ही उनकी रक्षा करता है।रॉ के पूर्व प्रमुख ने दावा किया कि चीन ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि उसे आशंका है कि शिंजियांग प्रांत के इस्लामिक संगठन पाकिस्तान के आतंकवादियों से संपर्क कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें