Forecast of Meteorological Department Heavy rain may occur in these states of the country for the next 5 days - India Hindi News मौसम विभाग की भविष्यवाणी- देश के इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Forecast of Meteorological Department Heavy rain may occur in these states of the country for the next 5 days - India Hindi News

मौसम विभाग की भविष्यवाणी- देश के इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर में तमिलनाडु के ऊपर स्थित है।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Thu, 1 Sep 2022 07:55 AM
share Share
Follow Us on
मौसम विभाग की भविष्यवाणी- देश के इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को अगले पांच दिनों तक देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के साथ-साथ पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की गतिविधि कम रहेगी।

गुरुवार के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर में तमिलनाडु के ऊपर स्थित है। इसके अलावा एक ट्रफ चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से दक्षिण तमिलनाडु प्रदेश और मध्य प्रदेश के निचले क्षोभमंडल स्तर में मध्य प्रदेश तक चल रही है।

मौसम विभाग ने कहा कि 31 अगस्त से 2 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और असम में अगले पांच दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।"

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार शाम को हल्की से मध्यम बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।