50 वारदातों में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी जिला पुलिस ने 50 से ज्यादा वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से शाहरुख पर 33, पुनीत जैन पर 11 और राज पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, बाइक और...

--- लूटा गया मोबाइल फोन, बाइक व चाकू बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।
पूर्वी जिला पुलिस ने 50 से ज्यादा वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि इनमें से एक आरोपी शाहरुख पर अकेले ही 33 आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। अन्य दो आरोपियों में से पुनीत जैन पर 11 व राज पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक बाइक व एक चाकू के अलावा लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य मामले सुलझाने के अलावा इनके साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहरुख व राज ने मिलकर कल्याणपुरी ब्लॉक 13 के पास एक युवक से मोबाइल फोन लूटा था। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक व मोबाइल फोन बरामद कर लिया। वहीं, मंडावली पुलिस ने शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी पुनीत जैन को चाकू के साथ घूमते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।