First ED team was attacked in Bengal now FIR has been lodged against the officers themselves - India Hindi News बंगाल में पहले ED की टीम पर हुआ हमला, अब अधिकारियों पर ही हो गई FIR , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़First ED team was attacked in Bengal now FIR has been lodged against the officers themselves - India Hindi News

बंगाल में पहले ED की टीम पर हुआ हमला, अब अधिकारियों पर ही हो गई FIR 

ED in Bengal: एक एफआईआर शेख के घर के केयरटेकर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। दूसरी शुक्रवार को दायर ईडी की शिकायत के आधार पर और तीसरी स्वत: संज्ञान से दर्ज की गई थी।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाता।Sun, 7 Jan 2024 06:38 AM
share Share
Follow Us on
बंगाल में पहले ED की टीम पर हुआ हमला, अब अधिकारियों पर ही हो गई FIR 

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के संबंध में तीन एफआईआर दर्ज कीं। एक एफआईआईर में जांच एजेंसी के अधिकारियों पर आपराधिक अतिक्रमण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भी मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य प्राथमिकियां अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को रेड मारने गए जांच एजेंसी के अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया था। टीम राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में टीएमसी के जिला परिषद सदस्य शाहजहां शेख के घर की तलाशी लेने गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक एफआईआर शेख के घर के केयरटेकर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। दूसरी शुक्रवार को दायर ईडी की शिकायत के आधार पर और तीसरी स्वत: संज्ञान से दर्ज की गई थी।

एक सूत्र ने कहा, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईडी के अधिकारियों ने बिना कोई तलाशी वारंट दिखाए और कानून का उल्लंघन करते हुए टीएमसी नेता के आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया।

ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 441 (आपराधिक अतिक्रमण), 379 (चोरी करने का इरादा) और 354 (एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) के तहत दर्ज की गई है। अधिकारियों ने कहा कि अन्य दो एफआईआर आईपीसी की धारा 147, 148, 149 (दंगा) और 353 (लोक सेवकों पर हमला) के तहत दर्ज की गईं।

न्याज़त पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सुभाशीष प्रमाणिक ने कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। मैं एफआईआर के बारे में कुछ नहीं कह सकता। वैसे भी फिलहाल मैं थाने के बाहर हूं।'' वहीं, सूत्रों ने कहा कि हालांकि पुलिस ने शुक्रवार के हमले के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस बीच, शुक्रवार के कथित हमले में घायल हुए ईडी के दो अधिकारियों अंकुर गुप्ता और सोमनाथ दत्ता को कोलकाता के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तीसरे अधिकारी राजकुमार राम के सिर में चोट लगी थी और उन्हें हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत स्थिर है।

शुक्रवार को एक बयान में ईडी ने कहा था कि उसके अधिकारियों की एक टीम सुबह संदेशखली में शेख के घर पहुंची। घर पर ताला लगा हुआ था और किसी ने कॉल का जवाब नहीं दिया। ईडी ने आरोप लगाया कि उस समय शेख के मोबाइल लोकेशन से संकेत मिलता है कि वह घर के अंदर था।

ईडी टीम इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बड़ी भीड़ वहां जमा हो गई और टीम के साथ आए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को धक्का दे दिया। भीड़ ने अधिकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ की और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। ईडी ने आरोप लगाया कि उसके तीन अधिकारी घायल हो गए और उनके निजी सामान और आधिकारिक सामान जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और वॉलेट छीन लिए गए।

ईडी ने शेख के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया
ईडी ने शनिवार को टीएमसी जिला परिषद सदस्य और पार्टी संयोजक शाहजहां शेख और उनके चार भाइयों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया। सूत्रों ने कहा कि ईडी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीमा सुरक्षा बल को सतर्क कर दिया है। ईडी को शक है कि शेख और उनका परिवार पड़ोसी बांग्लादेश में घुसपैठ करने की कोशिश कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।