40 हजार अग्निवीरों का पहला बैच तैयार, प्रधानमंत्री ने संबोधित कर दी बधाई
अग्निवीर योजना के तहत पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बैच को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया और बधाई दी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना में भर्ती की अल्पकालिक योजना 'अग्निपथ' के तहत शुरुआती टीमों में शामिल अग्निवीरों से सोमवार को संवाद किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पिछले साल 14 जून को सरकार ने तीनों सेवाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में सैनिकों की भर्ती के लिये अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। यह योजना चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अग्निवीरों को सेना में शामिल होने के लिए बधाई दी। बता दें कि 6 महीन की ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में अग्निवीर तैनात हो जाएंगे। पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इसमें 40 हजार अग्निवीर शामिल हैं। वायुसेना, थलसेना और नौसेना में अग्निवीर शामिल होंगे। हालांकि चार साल के बाद प्रत्येक बैच के केवल 25 प्रतिशत जवानों को ही 15 साल की अवधि के लिए
उनकी संबंधित सेवाओं में रखा जाएगा। विपक्षी दलों ने इस कवायद की आलोचना की है लेकिन सरकार ने कहा है कि यह सशस्त्र बलों को अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगी।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि सेनाएं अब आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। सेना में अब युवा और टेकसेवी युवा काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना को आधुनिक बनाने का प्रयास लगातार जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अग्निपथ योजनाओं से महिलाओं के लिए भी इस क्षेत्र में अवसर बढ़ गए हैं। इसके अलावा अग्निवीर योजना से भारत की विविधता को समझने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को जो अनुभव मिलेगा वह जीवनभर काम आएगा और उनके लिए गर्व का विषय रहेगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बतााय कि 2600 अग्निवीरों को प्रशिक्षण शुरू हो गया है। आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर नासिक रोड कैंप में बहुत सारे अग्निवीरों की ट्रेनिंग चल रही है। अग्निवीरों को तोपची, तकनीकी, रेडियो ऑपरेटर , सहायक और चालक के अलावा अन्य क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा। कुल 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें 10 सप्ताह सामान्य ट्रेनिंग होगी और बाकी के 21 सप्ताह विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।