Elephant fell into a deep gorge life was saved using Archimedes principle in west bengal VIDEO - India Hindi News गहरी खाई में गिरा हाथी, आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल कर ऐसे बचाई गई जान; देखें VIDEO , India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsElephant fell into a deep gorge life was saved using Archimedes principle in west bengal VIDEO - India Hindi News

गहरी खाई में गिरा हाथी, आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल कर ऐसे बचाई गई जान; देखें VIDEO

ऐसे कई मौके आए हैं जब इंसानों ने वीरतापूर्वक जानवरों की जान बचाई है। एक ऐसी ही घटना फिर सामने आई है, इस बार गहरी खाई में गिरे एक हाथी को वन रेंजरों ने सुरक्षित बचाया है। इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर...

Dheeraj Pal लाइव हिंदुस्तान, मिदनापुरMon, 21 Feb 2022 07:13 PM
share Share
Follow Us on
गहरी खाई में गिरा हाथी, आर्किमिडीज के सिद्धांत का इस्तेमाल कर ऐसे बचाई गई जान; देखें VIDEO

ऐसे कई मौके आए हैं जब इंसानों ने वीरतापूर्वक जानवरों की जान बचाई है। एक ऐसी ही घटना फिर सामने आई है, इस बार गहरी खाई में गिरे एक हाथी को वन रेंजरों ने सुरक्षित बचाया है। इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे पूरे घटनाक्रम की खास बात यह है कि हाथी को आर्किमिडीज के सिद्धांत लागू करके बचाया गया है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं। 

यह घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया। गड्ढा काफी गहरा होने के कारण वह फंस गया था। ऐसे में हाथी को बचाने के लिए, वन रेंजरों की एक टीम ने दिलचस्प तरीके से गड्ढे को पानी से भर दिया। गढ्ढे में पानी भरने से हाथी को ऊपर की ओर तैरने में मददगार साबित हुई और फिर रस्सियों की मदद से टीम हाथी को खाई से निकालने में सफल रही।

इसका पूरे घटना का वीडियो IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि “मिदीनापुर में एक हाथी खाई में गिर गया। अब इसे आर्किमिडीज के सिद्धांत को लागू करके बचाया गया। विश्वास करने के लिए देखें... 

एक अन्य ट्वीट में अधिकारी ने बताया कि  वन विभाग को सुबह 1 बजे सूचना मिलने के बाद बचाव अभियान चलाया गया और सुबह 4 बजे तक पूरा किया गया। डीएफओ संदीप बेरवाल और एडीएफओ के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया। सुबह चार बजे तक बचाव कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।