Dude I have got news Shraddha Walkar sent a message to her friend on the day of the murder - India Hindi News मुझे खबर मिली है... श्रद्धा वॉकर के आखिरी मैसेज का क्या मतलब? जिसके बाद न तो फोन उठा और नहीं कोई जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Dude I have got news Shraddha Walkar sent a message to her friend on the day of the murder - India Hindi News

मुझे खबर मिली है... श्रद्धा वॉकर के आखिरी मैसेज का क्या मतलब? जिसके बाद न तो फोन उठा और नहीं कोई जवाब

पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इनआफताब अमीन पूनावाल पर लिव-इन- पार्टनर श्रद्धा वॉकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस अभी तक हथियार बरामद नहीं कर पाई है।

Ashutosh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 04:03 PM
share Share
Follow Us on
मुझे खबर मिली है... श्रद्धा वॉकर के आखिरी मैसेज का क्या मतलब? जिसके बाद न तो फोन उठा और नहीं कोई जवाब

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा की कथित तौर पर उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने इसी साल 18  मई को हत्या कर दी थी। हत्याकांड की जांच के बीच बुधवार को श्रद्धा वॉकर और उनकी दोस्त के बीच का कथित इंस्टाग्राम चैट का स्क्रीनशॉट सामने आया है। यह चैट 18 मई का बताया जा रहा है जिस दिन श्रद्धा की हत्या हुई थी। हत्या के दिन शाम तक श्रद्धा सोशल मीडिया पर सक्रिय थी।

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसने श्रद्धा की उसकी दोस्त के साथ चैट को हासिल किया है। जिससे पता चलता है कि श्रद्धा ने 18 मई की शाम को इंस्टाग्राम पर अपने एक दोस्त को मैसेज भेजा था। श्रद्धा ने मैसेज में लिखा था,  'I HAVE GOT NEWS यानी मुझे खबर मिली है।' श्रद्धा ने यह मैसेज 18 मई को शाम 4.34 बजे भेजा था। हालांकि, इसके बाद श्रद्धा ने एक और मैसेज किया जिसमें लिखा, मै किसी चीज में बहुत व्यस्त हूं।

6.29 मिनट पर मैसेज किया तो नहीं मिला जवाब

श्रद्धा के मैसेज के बाद उसी दिन शाम करीब 6 बजकर 29 मिनट पर उसकी सहेली ने पूछा, क्या खबर है? लेकिन श्रद्धा की ओर सो कई जवाब नहीं दिया गया। करीब चार महीने बाद श्रद्धा के दोस्त ने 15 सितंबर को आफताब के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर संपर्क किया और अपनी दोस्त के ठिकाने के बारे में पूछा। दोस्त ने आफताब को लिखा, भाई, क्या है? इतने दिनों से आप कहां हैं? आप से बात करनी है। श्रद्धा को मुझे फोन करने के लिए बोलना। आफताब ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो श्रद्धा के दोस्त ने कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

मैसेज का जवाब नहीं मिलने पर दोस्त ने कई बार मैसेज भेजा

कई दिनों तक श्रद्धा का जवाब नहीं मिलने से परेशान उसकी दोस्त ने 24 सितंबर को शाम 4.15 बजे उसे फिर से इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और लिखा, तुम कहां हो? क्या तुम ठीक हो? इसके बाद भी दोस्त ने श्रद्धा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। आफताब ने कथित तौर किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद 27 साल की श्रद्धा वॉकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शरीर के 35 टकड़े कर उसको अलग-अलग जगह पर फेंक दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।